जमशेदपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वोकल फॉर लोकल अभियान को दृष्टिगत रखते हुए स्वदेषी अपनाए खुशियाँ फैलाए कार्यक्रम के तहत मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा भालूबासा (कुम्हार पाड़ा) में कुम्हारों के सहयोग हेतु आम लोगों को इस दिवाली मिट्टी के दिए खरीदने के लिए जागरुक किया गया। यह कार्यक्रम बुधवार की देर शाम को शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें सचिव उषा चैधरी, ममता अग्रवाल, कविता अग्रवाल, पारूल चेतानी, ज्योति अग्रवाल, सुुशीला अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, मिडिया प्रभारी कविता अग्रवाल आदि का योगदान रहा। महिलाओं ने कहा कि हम सब इस दिवाली मिट्टी के दिए खरीदे ताकि कुम्हारों के घर भी दिवाली मन सके।
Comments are closed.