सुपौल -छातापुर में बाबा हरदेव सिंह महाराज की 66 वीं जयंती पर चलाया गया स्वच्छता अभियान, सफाई के प्रति लोगों को किया गया जागरूक

204

छातापुर।सुपौल।संजय कुमार भगत
संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के द्वारा रविवार को बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की 66 वीं जयंती पर छातापुर रेफरल अस्पताल परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के वालंटियर और निरंकारी मिशन के सेवादल मिलकर सरकारी रेफरल अस्पताल में सफाई अभियान द्वारा नि:स्वार्थ श्रमदान कर रहे हैं । निरंकारी मिशन के मुखी महात्मा श्री सुधीर मालाकार ने बताया कि यह अभियान देश के अतिरिक्त दूर देशों में भी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज की जयंती के उपलक्ष्य में किया जा रहा है । बाबा हरदेव सिंह जी 36 वर्षों तक इस मिशन का सद्गुरु रुप में मार्गदर्शन किया और 13 मई 2016 को अपने नश्वर शरीर का त्याग किया । बाबा जी कहा करते थे कि “प्रदुषण अंदर हो या बाहर दोनों ही हानिकारक है ।संत निरंकारी मिशन आध्यात्मिक जागरूकता के साथ साथ कई अन्य प्रकार से भी मानव सेवा करता आ रहा है । सतगुरु बाबा हरदेव सिंह जी हमेशा वसुधैवकुटुम्बकम के उसूलों का प्रचार करते थे। उनका कहना था कि इन्सानियत ही हर धर्म की बुनियाद और आधार है । यही निरंकार है जो हर इंसान के अंदर है। इसलिए हर इंसान की कद्र करो । बाबा जी समय समय पर रक्त दान, वृक्षारोपण, स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखा करते थे ।वर्तमान के सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज भी यही चाहते हैं कि हमारे मनों में ईर्ष्या, द्वेष, वैर ,विरोध की गंदगी न रहे। प्यार, नम्रता ,सदभाव वाला होगा तब संसार स्वर्ग सा सुंदर और आकर्षक होगा ।बाबा जी का दिव्य जीवन आईने की तरह साफ था और युगों युगों तक मानव कल्याण की प्रेरणा श्रोत बनी रहेगी । मौके पर उपस्थित निरंकारी सेवादल के इंचार्ज महात्मा राजकुमार निषाद, मिथलेश, श्री राम, राघवेंद्र, मुकेश, गजेन्द्र दामोदर, शशिकांत, मणिकांत, गुलशन, विकास, मिट्ठू ,वजीवन, चंदन,कुलदीप, डाo संजीव जी,बजरंग, अनमोल, शम्भू,सुदन यादव, बासदेव यादव, बलराम, लालमोहन, चंद्र किशोर,अमन,राहुल, अजय, डॉक्टर अनिल यादव , धिरेन्द्र मालाकार आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More