पिपरा,सुपौल
पिपरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पथरा दक्षिण पंचायत स्थित कौशल्या पब्लिक स्कूल में रविवार को बिहार राज प्रारंभिक शिक्षक संघ प्रमंडल इकाई सहरसा के द्वारा प्रमंडल अध्यक्ष निर्मल कुमार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप कुमार पप्पू एवं सहरसा सुपौल और मधेपुरा जिला के सभी संकुल प्रखंड जिला प्रतिनिधि जिला स्तरीय संघीय पदाधिकारी व संक्रिया शिक्षक शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए प्रदीप कुमार पप्पू ने कहा कि सहायक शिक्षक व राज्य कर्मी का दर्जा पूर्व से निर्धारित सेवा शर्त पुरानी पेंशन सहित अन्य सुविधाएं लागू करने हेतु दिनांक 17 फरवरी 2020 से प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल से बिहार सरकार वैकफुट पर आ गई है। और हमारी एकजुटता को तोड़ने के लिए तरह-तरह की हथकंडा अपना रही है तरह-तरह के तुगलकी फरमान व डराने धमकाने की कोशिश हो रही है। आंदोलनकारी शिक्षक आग के गोले हैं जिसमें अंहकारी सरकार जलकर भस्म हो जाएगी। संघर्ष के मैदान में हम सब डरने वाले नहीं भयमुक्त होकर हड़ताल में डटे रहें संघ सरकार के हर चुनौती से मुकाबला करने को तैयार हैं। संघर्ष ही जीवन है। शिक्षकों की बर्खास्तगी से पहले सरकार की बर्खास्तगी सुनिश्चित होगी हक की प्राप्ति के लिए संघर्ष करना संवैधानिक अधिकार है। शिक्षक हड़ताल के दरमियान शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कार्य से अलग रहेगी किसी प्रकार के सरकारी आदेश का पालन नहीं करेंगे। मौके पर प्रदेश सचिव सह जिला अध्यक्ष निरंजन कुमार, उपाध्यक्ष रामविलास कुमार, मधेपुरा जिला अध्यक्ष संजय कुमार, सुपौल जिला अध्यक्ष पंकज कुमार जयसवाल, मधेपुरा प्रधान सचिव भुवन कुमार, सुपौल प्रधान सचिव पुष्पराज, समिति अध्यक्ष पंकज प्रभात, सचिव विवेक झा, सुपौल जिला कोषाध्यक्ष अभिमन्यु झा, त्रिवेणीगंज संयोजक सुशील कुमार सुमन, जिला अध्यक्ष रामसेवक यादव, डॉक्टर पंकज सिंह, सुधीर कुमार, जिला सचिव राजीव कुमार झा, राकेश चौधरी, अमर साहनी, सहरसा से अमीना अकबर, सूरज कुमार, संजय कुमार, अरविंद कुमार, कैलाश मंडल, दिग्विजय कुमार, प्रवीण कुमार, सुदर्शन कुमार, गौतम कुमार, मधेपुरा से जय कुमार जयसवाल, भूपेंद्र कुमार यादव, रविंद्र कुमार रवि, चंद्रशेखर चंदू, सुरेंद्र कुमार, मुकेश कुमार, लाल बहादुर यादव, मिथिलेश मालाकार, उमेश मंडल, विजय कुमार, विकास कुमार सिंह, सुपौल जिला के पिपरा प्रखंड अध्यक्ष संजय कुमार यादव, प्रमोद पासवान, रामचंद्र पासवान, विकास कुमार, वीरेंद्र भारती, अरुण कुमार आर्य, संतोष कुमार, विभास चंद्र सिंह, प्रभात कुमार, दीपक कुमार, सुमन जीवनाथ कुमार आदि शामिल थे।
Comments are closed.