जमशेदपुर।एनएसयूआई द्वारा जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज प्रभारी प्राचार्य डॉ वीके सिंह के माध्यम से कोल्हान विश्वविद्यालय कुलपति के नाम एक ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई की वैसे छात्र-छात्राएं जिन्होंने स्नातकोत्तर में नामांकन के लिए आवेदन दे दिया है और किसी कारणवश नामांकन हेतु समय पर नहीं नामांकन करा सके हैं उन आवेदकों को नामांकन कराने हेतु समय दी जाए एवं स्नातकोत्तर के विज्ञान विभाग के सभी संकाय में नामांकन हेतु दूसरी पाली में भी पिछले वर्ष की भांति नामांकन के लिए सीट बढ़ाई जाए ताकि वैसे छात्र-छात्राएं जिन्हें सीट की कमी के कारण नामांकन से वंचित होना पड़ रहा है वे नामांकन करवा सके।
ज्ञापन सौंपने वालों का नेतृत्व निर्गुण घोष ने किया जिसमें प्रमुख रुप से लव कुमार, राहुल प्रमाणिक, अंजन, अमर तिवारी, आदित्य रंजन, आदर्श श्रीवास्तव, अरबाज खान मुकुल बनर्जी एवं अन्य छात्र मौजूद थे।
Comments are closed.