जामताड़ा।
डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज कि अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कार्यालय कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें सड़क सुरक्षा को लेकर विभिन्न विषयों पर समीक्षा की गई। उपायुक्त द्वारा सम्बन्धित पदाधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में पूर्व में हुए सड़क सुरक्षा समिति बैठक की कार्यवाही की समीक्षा उपायुक्त द्वारा की गई।
वहीं उन्होंने जिले में चिन्हित दुर्घटना संभावित क्षेत्र में बैरिकेड, रंबल स्ट्रिप साइनेज लगाने संबंधी चर्चा, डीपीआईयू जामताड़ा द्वारा जिला अंतर्गत चिन्हित दुर्घटना संभावित क्षेत्र की सूची यथा पांडेयडीह मोड़( नारायणपुर) जामताड़ा, बाईपास साइडिंग मोड़, जामताड़ा, पोसोई मोड़, जामताड़ा, सतसाल बाईपास जामताड़ा, पुलिस अधीक्षक आवास जामताड़ा, पांडेयडीह मोड़ से मुरली पहाड़ी मोड़ तक ऐसे स्थान जो 90 डिग्री में मुड़ा हुआ है। उक्त स्थान पर रोड सेफ्टी कन्वैक्स मिरर लगाने संबंधी, जिला अंतर्गत सड़कों का लगातार निरीक्षण के उपरांत अच्छी सड़कों में अनएक्सपेक्टेड (टूटी हुई सड़क दुर्घटना का कारण बनता है) खराबी को दूर करने के संबंध में चर्चा, जिले में ज्यादा दुर्घटना दो चक्का वाहनों से दुर्घटनाएं हो रही है। इसे रोकने संबंधी तथा जिला अंतर्गत सड़क दुर्घटना में कमी लाने के लिए प्रत्येक थाना के प्रमुख सड़क में नियमित वाहन जांच करने संबंधी चर्चा सहित अन्य विषयों पर चर्चा की गई।
उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता पथ प्रमंडल, जामताड़ा को निदेश दिया गया कि जिला अंतर्गत सभी सड़कों एवं सड़क किनारे से वैसे होर्डिंग या अन्य सामग्रियों को हटाना सुनिश्चित करें जो वाहन चालकों का ध्यान भटका सकते हैं।
उपायुक्त द्वारा सिविल सर्जन एवं पुलिस उपाधीक्षक को सड़क दुर्घटना की स्थिति में सहायता हेतु एंबुलेंस सेवा का मैपिंग करने तथा इसे जिला अंतर्गत राज्य एवं नेशनल हाईवे के किनारे डायल 108 & 100 के साथ-साथ संबंधित एंबुलेंस चालक का दूरभाष संख्या तथा संबंधित थाना का दूरभाष संख्या प्रदर्शित करें।
उपायुक्त ने कहा कि ब्लैक स्पॉट को देखने तथा सबसे ज्यादा दुर्घटना होने वाले स्थलों को चिन्हित करें। ताकि ऐसे स्थलों पर सड़क दुर्घटना को कम करने हेतु साइन बोर्ड, गति अवरोधक, आदि उपाय को अपनाकर दुर्घटना के जोखिम को कम किया जा सके। कोर्ट रोड के समीप चौराहा में स्पीड ब्रेकर तथा साइनेज लगाने का निर्देश दिया साथ ही चंचला मंदिर के सामने आरओबी में दुर्घटना होती है यहां पर ब्रेकर या अन्य तरह के आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया ताकि दुर्घटना को रोका जा सकें।
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि चित्रा से माल ढुलाई/कोयला ढुलाई हेतु प्रयोग किए जाने वाले वाहनों में जीपीएस डिवाइस, कोयला तिरपाल से कवर किया होना चाहिए तथा रेडियम टेप लगाने का निर्देश दिया गया।
उपायुक्त द्वारा संबंधित पदाधिकारी को गहन हेलमेट जांच करने का निर्देश दिया। अब वाहन जांच अभियान के दौरान बाइक चालक जो हेलमेट पहने हैं उसकी गुणवत्ता की भी जांच की जाएगी। विशेष कर हेमलेट की गुणवत्ता की जांच के लिए अब परिवहन विभाग जांच अभियान चलाएगा। जांच के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वाले बाइक चालक पर कार्रवाई तो की ही जाएगी। इसके साथ ही जो बाइक चालक हेलमेट पहने हैं उस हेलमेट की गुणवत्ता भी अगर मानक के अनुसार नहीं पाया गया तो उनसे भी जुर्माना वसूला जाएग।
जामताड़ा में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया की 9वी से 12वीं तक के विद्यार्थियों को भी सड़क सुरक्षा का पाठ पढ़ाया जाए। इसमें डीटीओ कर्मी बच्चों को यातायात के नियमों का पालन करने का ज्ञान देंगे।
वहीं बिना ड्राइविंग लाइसेंस के नाबालिग लड़के/ लड़कियों के द्वारा वाहन चलाए जाने को लेकर उपायुक्त ने कहा कि इसको लेकर लगातार वाहन जांच अभियान चलाने, बच्चों के साथ साथ उनके अभिभावक के बीच भी जागरूकता फैलाएं। जागरूकता हेतु फ्लैक्स एवं बैनर बनवाएं जिसमें सारी जानकारी हो उसे भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर लगवाएं। मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी अजय कुमार तिर्की, जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर, पुलिस उपाधीक्षक जगदीश प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ एसके मिश्रा, जिला परिवहन कार्यालय के कर्मी, सड़क सुरक्षा के कर्मी सहित अन्य मौके पर उपस्थित थे।
Comments are closed.