South Eastern Railway :हावङा -बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव सिनी मे शुरू

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को किया रवाना

0 203
AD POST

  रेल खबर। हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का ठहराव आज से विधिवत रूप से सिनी में ठहराव शुरू हो गया। सिनी स्टेशन पर आयोजित एक छोटे समारोह में इस ट्रेन को केन्द्रीय जनजातीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने हरि झंडी दिखाकर रवाना किया। इस दौरान उनके चक्रधरपुर के डीआरएम भी मौजूद थे।

इसे भी पढ़ें :-Jamshedpur Sunday Positive:इस पौधे में है बडे गुण, दिखने में सुदंर और दवाइयां बनाने मे होता है इसका उपयोग, जानिए कहां लगा है यह विदेशी पौधा

जनशताब्दी एक्सप्रेस की ठहराव की वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी- अर्जुन मुंडा

ट्रेन के उद्घाटन के पश्चात केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने प्रधानमंत्री और रेलमंत्री को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनके प्रयास से ही यह ट्रेन का ठहराव सुनिश्चित हुआ है। उन्होंने अपने संबोधन मे कहा कि आज उन्हें काफी खुशी हो रही है कि सीनी रेलवे स्टेशन से 12021/12022 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस का फिर से ठहराव के बाद उसे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।सरायकेला खरसावां की जनता की इस ट्रेन के यहां ठहराव की लंबे अरसे से मांग थी। रेलवे हमारे देश की लाइफ लाइन है। प्रधानमंत्री Narendra Modi के नेतृत्व में रेल मंत्री Ashwini Vaishnav रेलवे को विश्व स्तरीय बना रहे हैं। आज ट्रेन की रफ्तार और सुविधाएं दोनों बढ़ रही है। देश में वंदे भारत ट्रेन चल रही है। जल्द ही बुलेट ट्रेन भी चलेंगी।

 

इस भी पढ़ें :-INDIAN RAILWAY IRCTC : टाटा -अमृतसर- टाटा जलियांवाला बाग एक्सप्रेस  ने पूरा किया बीस साल का सफर

ठहराव का समय

AD POST

दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाले सिनी स्टेशन पर ठहराव जनशताब्दी का एक्सप्रेस का ठहराव प्रायोगिक के तौर पर 6 माह के लिए दिया गया हैं।

गाड़ी संख्या 12021 हावड़ा-बड़बिल जनशताब्दी एक्सप्रेस 08.05.2023 को सिनी स्टेशन 10:17 बजे पहुंचेगी और 10:19 बजे प्रस्थान करेगी।

· गाड़ी संख्या 12022 बड़बिल-हावड़ा जनशताब्दी एक्सप्रेस 08.05.2023 को 16:10 बजे सिनी स्टेशन पहुंचेगी

और 16:12 बजे प्रस्थान करेगी।

 

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

10:52