जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्वारा निर्धन जोड़े के सामूहिक विवाह का तीन दिवसीय कार्यक्रम 24 से 26 नवंबर तक होगा, कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इसकी तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं। इसी क्रम में मगलवार की शाम को पोस्टर विमोचन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी ने सभी अतिथियों एवं सुरभि सदस्यों का स्वागत किया। संस्था की संस्थापक अध्यक्ष ममता अग्रवाल ने सुरभि शाखा एवं कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
पोस्टर विमोचन के मौके पर बतौर अतिथि पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष नंदकिशोर अग्रवाल, पूर्वी सिंहभूम जिला अग्रवाल सम्मेलन के अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, साकची मारवाड़ी सम्मेलन अध्यक्ष ओमप्रकाश रिंगासिया, प्रांतीय संयोजक अरुण गुप्ता, उपस्थित थे। अतिथियों ने एक स्वर में सुरभि शाखा द्वारा लगातार किए जा रहे कार्यो की प्रशंसा करते हुए हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
मंच का सफल संचालन संयोजक बबली शाह ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन सचिव उषा चैधरी ने किया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से कार्यक्रम संयोजिका स्नेहा चंदुका, सह सायोंजिका मुस्कान अग्रवाल, सांवरमल अग्रवाल, बलराम, गोविंद, भरत अग्रवाल, शाखा सदस्य पिंकी छावछरिया, सरिता अग्रवाल, बबीता रिंगसिया, पारुल चेतानी, रेनू अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, सुमन झाझरिया, पिंकी केडिया, ज्योति अग्रवाल, चंदा चैधरी, रेखा भदन, सुशील अग्रवाल, स्वाति पटवारी, पुष्पा अग्रवाल, ममता अग्रवाल एवं मीडिया प्रभारी कविता अग्रवाल आदि मौजूद थी।
Comments are closed.