जमशेदपुर — अन्तराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश

135

जमशेदपुर।

जिला पुलिस नें अन्तराज्यिय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है। पकड़े गए गिरोह के लोग के पास से चोरी के  8 बाईक के तीन मोबाईल भी बरामद किया गया है। पकड़ गए में दो लोगो ओड़िसा मयुरभंज जिला के बहलदा थाना क्षेत्र  और रायरंगपुर थाना क्षेत्र के रहने वाला है।वही दुसरा जुगसलाई थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

इस सबंध में एस एस पी अनुप बिरथरे ने बताया कि शहर में बढ रहे वाहन चोरी की घटनाओ को देखते हुए इसे रोकने और इस घटना का उदभेदन के उद्देश्य से एस पी(सि टी) के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया। टीम ने जुगसलाई थाना क्षेत्र के पुरानी बस्ती के मोहम्मद खादिम के मकान में रहने वाले  अरबाज खान  उर्फ छोटु को गिरफ्तार किया गया है। छोटू ने पुलिस को पुछताछ में बताया कि जमशेदपुर और उसके आस – पास क्षेत्रों से चोरी की गई बाईक को ओड़िसा के रायरंगपुर के रहने वाले मोहम्मद मुमताज और अफऱोज उर्फ मून्ना नामक व्यक्ति  10हजार से 15 हजार में बेच दिया करते थे। और उससे पुछताछ के आधार पर हल्दीपोखर के पास से चोरी के गाड़ी को लेकर जा रहे ओडिसा के मयूरभंज के बहलदा थाना क्षेत्र के रहने वाला शेख अकरम और रायरंगपुर थाना क्षेत्र को शेख अरबाज को गिरफ्तार किया गया । हालाकि इस दौरान उनके साथ चल रहे अऩ्य अपराधी भागने में सफल रहे। उन्हे भी पकड़ने के लिए टीम गठित कर अलग अलग जगहो में छापामारी की जा रही है। एस एस पी ने कहा कि इस दौरान पुलिस ने उनके पास से चोरी के 9 बाईक के अलावे 3 मोबाईल भी बरामद किया गया है।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More