

संजय कुमार सुमन
श्रीनगर से सौ किलोमीटर दूर जम्मू कश्मीर के उरी में सेना के 12 ब्रिगेड के हेडक्वार्टर पर हुए आतंकवादी हमले में सेना के 17 जवान शहीद हो गए हैं, जबकि चारों आतंकियों को मार गिराया है. हाल के सालों में सेना और सुरक्षाबलों पर अब तक का सबसे बड़ा और घातक हमला है.

इस हमले में 17 जवानों के शहीद होने से साथ ही 19 जवान ज़ख्मी भी हुए हैं, जिन्हें एअरलिफ्ट करके हेलीकॉप्टर के जरिए श्रीनगर के अस्पताल ले जाया गया है. इस बड़े हमले के बाद रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर जम्मू-कश्मीर के लिए रवाना हो गए हैं.
इस बड़े और घातक हमले के बाद गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने आपात समीक्षा बैठक बुलाई है, जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार, गृह सचिव, रक्षा सचिव, सीआरपीएफ के डीजी और डीजीएमओ सहित सरकार के दूसरे आला अधिकार भी शामिल रहे. इस बैठक के बाद सरकार इस रणनीति पर काम कर रही है कि आखिर इस हमले का जवाब कैसे दिया जाए.
दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- मोदी
राजनाथ सिंह ने इस हमले की पूरी जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी है. प्रधानमंत्री मोदी ने इस हमले की निंदा की है और देशवासियों को भरोसा दिलाया है कि दोषियों को बख्सा नहीं जाएगा. हालांकि, लालू प्रसाद यादव ने इस हमले की निंदा जरूर की, लेकिन इसके लिए पीएम मोदी को जिम्मेदार करार दिया.
मालूम हो कि आज पाकिस्तानी आतंकियों के बड़े हमले और इस हमले में 17 जवानों के शहीद होने के बाद पूरा देश सदमें में है, गृह मंत्री राजनाथ सिंह बहुत गुस्से में हैं और उन्होंने अपना विदेश दौरा रद्द करके आपातकाल बैठक बुलायी है, गृह मंत्री राजनाथ सिंह अमेरिका और रूस के दौरे पर जाने वाले थे लेकिन इतने बड़े हमले के बाद उन्होंने अपना विदेश दौरा रद्द कर दिया और सभी जांच एजेंसियों की आपात बैठक बुलाकर घटना की जानकारी ली और चूक के कारणों का पता लगाने की कोशिश की।
जानकारी के अनुसार लश्करे तैयबा के आतंकियों ने उरी बेस कैम्प पर हमला किया था, इस हमले की काफी पहले से साजिश रची जा रही थी लेकिन इस हमले को सही तरीके से ट्रेस नहीं किया जा सकता और आतंकियों ने बड़े आतंकी हमले को अंजाम दे दिया, आतंकी तो भारत में मरने के लिए ही आये थे, उनको तो मकसद ही मरना और मारना था, इस हमले में सभी आतंकी मार भी दिए गए लेकिन वे हमारे देश का बड़ा नुकसान कर गए और 17 जवानों को शहीद कर दिया।
जम्मू एवं कश्मीर के उरी कस्बे में सेना के शिविर पर रविवार सुबह हुए आतंकवादी हमले में 17 जवान शहीद हो गए, जबकि 20 अन्य घायल हो गए। रक्षा सूत्रों के अनुसार, फिदायीन (आत्मघाती) हमलावरों ने सुबह 5.30 बजे हमला किया, जिसके बाद से परिसर के अंदर गोलीबारी अब भी जारी है। इस हमले में 4 अतंकियों को मार दिया गया है और 2-3 के छिपे होने की आशंका है जिनकी तलाश की जा रही है।
इस दौरान घायल हुए सैनिकों को हेलीकॉप्टर से श्रीनगर स्थित सेना के आधार अस्पताल ले जाया गया है।
सूत्रों के अनुसार, “आतंकवादियों ने आज रविवार सुबह एक इन्फैंट्री बटालियन के पिछले आधार शिविर में हमला किया, न कि उरी स्थित 12 ब्रिगेड के मुख्यालय में, जो नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर है।”
घटना को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने विदेश दौरा रद्द करने के बाद जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ़्ती और राज्यपाल एन एन बोहरा से बातचीत की। उन्होंने सभी अधिकारीयों को सजग रहने का आदेश दिया है।
