
● योजना के प्रशिक्षुओं को मिला प्रमाण-पत्र

जमशेदपुर.
प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत महेंद्र एजुकेशनल प्राइवेट लिमिटेड साकची द्वारा चलाए जा रहे कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के अंतर्गत शुक्रवार को प्रशिक्षुओं में प्रमाणपत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम के दौरान कुल 35 प्रशिक्षणार्थियों में प्रमाण-पत्र वितरण बतौर मुख्यातिथि भाजपा ज़िलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने किया । संस्था परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम को संबोधित करने के क्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं को शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । उन्होंने कहा कि केंद्र-राज्य सरकारों द्वारा ऐसी ही अन्य कई योजनाएं संचालित हैं जिनका मुख्य उद्देश्य है युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना। भारत में बढ़ रहे बेरोजगारी के दर को देखते हुए उन्होंने कहा कौशल प्राप्त और हुनरमंद लोगों के समक्ष बेरोज़गारी आड़े नहीं आएगी । श्री दिनेश कुमार ने आगे बताया कि प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत विभिन्न ट्रेडों में अपनी रूचि के अनुसार प्रशिक्षण लिया जा सकता है। इस मौके पर महेंद्र एजुकेशनल के सहायक प्रबंधक मोहम्मद मेहरे आलम एवं प्रबंधक निदेशक पंकज कुमार ने भी प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं का उत्साहवर्धन कर शुभकामनाएं व्यक्त किया । कार्यक्रम का संचालन तीया शुक्ला ने किया ।
Comments are closed.