Sports Story- 02 World Cup 2021: Pak vs NZ : पाकिस्तान न्यूजीलैंड को दिखायेगा पवेलियन का रास्ता और दर्ज करेगा एक और बड़ी जीत, दानिश कनेरिया ने की बड़ी भविष्यवाणी

दानिश कनेरिया ने की बड़ी भविष्यवाणी

220

 

आज पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टी20 विश्व कप के सुपर-12 राउंड का सातवां बड़ा मुकाबला खेला जाने वाला है। भारत के खिलाफ 10 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद पाकिस्तानी टीम टूर्नामेंट में दूसरा मैच खेलने उतरेगी। वहीं, कीवी (न्यूजीलैंड) अपने अभियान का आगाज करेगी। भारत को हराने के बाद पाकिस्तानी टीम पूरे आत्मविश्वास से भरी होगी जबकि न्यूजीलैंड दो अभ्यास मैच गंवाने के बाद जीत हासिल करने की फिराक में होगी।
ऐसे में पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर व् गेंदबाज़ दानिश कनेरिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म Koo पर अपनी भविष्वाणी करते हुए कहा है कि “पाकिसतान अपनी जीत का परचम फिर से लहराएगा न्यूजीलैंड को पवेलियन का रास्ता देखना होगा”

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच का अब तक का सफर
कि पाकिस्तान और न्यूजीलैंड ने कुल 24 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं। इस दौरान पाकिस्तानी टीम का पलड़ा भारी रहा। पाकिस्तान ने 14 मैचों में जीत हासिल जबकि कीवी ने 10 बार विजयी परचम फहराया। पाकिस्तान ने पहली पारी में 9 मर्तबा बल्लेबाजी करने के बाद न्यूजीलैंड को शिकस्त दी है। दोनों टीमों ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में 7 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें पाकिस्तान ने 6 बार जीत का स्वाद चखा। पाकिस्तानी टीम टी20 विश्व कप मैचों में भी हावी रही है। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में अब तक 5 मर्तबा आमना-सामना हुआ है और पाकिस्तान को 3 बार सफलता मिली।

दोनों टीमों की शाम 7:30 बजे से शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा |

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More