चाईबासा:-खेलो झारखंड कार्यक्रम के तहत जिला स्कूल मैदान में आयोजित किए गए खेलकूद प्रतियोगिता का समापन शनिवार को हुआ। समापन समारोह में सीआरपीएफ के 197 बटालियन सेकंड-इन-कमांडेंट परविंदर सिंह के हाथों विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया गया।
मौके पर कमांडेंट श्री परविंदर ने बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में कहा कि झारखंड के बच्चों में प्रतिभा एवं दमखम की कमी नहीं है। यहां के बच्चे किसी भी खेल में शामिल करने का मौका दिया जाए तो पूरी क्षमता से अपना प्रतिभा का लोहा मनवाते हैं। पारितोषिक वितरण के पूर्व कस्तूरबा विद्यालय की बालिकाओं ने बैंड डिस्प्ले प्रस्तुत किया।जिसका मुख्य अतिथि ने सराहना करते हुए कहा कि इतना अनुशासित बैंड दल को देखकर अंदाजा मुझे हो गया है कि यहां के सरकारी विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बखूबी दी जा रही है।
9 से 12 कक्षा स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में जिला स्कूल की टीम ने उवि.बरकेला की पराजित कर विजेता बनी। विजेता टीम को मुख्य अतिथि के हाथों ट्रॉफी प्रदान किया गया।
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न स्पर्धाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को प्रखंड का प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया जाएगा।
पारितोषिक वितरण समारोह के पूर्व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय की बैंड दल के धुन के साथ मुख्य अतिथि को मंच पर लाया गया।बीइइओ प्रमिला कुमारी द्वारा फूल का पौधा देकर स्वागत किया गया।
मौके पर खेलकूद संचालन समिति के सदस्य बीपीओ जयपाल जामुदा,शिक्षक शिक्षिकाएं अरुण प्रसाद, उपेन्द्र सिंह,कृष्णा देवगम,ओमप्रकाश गुप्ता, मुक्तिरानी सावैयां,सरिता पुरती, संजीव कुमार बलमुचू,विकास कुमार,विजय प्रताप,सतीश देवगम, कस्तूरबा विद्यालय के वार्डन सपना दास,विमला बिरुली,सीआरपी सोनाली सिन्हा,मेडिकल टीम के डॉ.मनोरंजन सिंह,श्याम साव, उमेश सिन्हा समेत शिव कुमारी आल्डा,अनुपमा,संजीव देव बर्मन,आशुतोष सिन्हा,रुबी हांसदा, विष्णु पुरती,जोन कायम आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.