समाजवादी पार्टी नेताओं का पश्चिमी सिंहभूम में चुनावी दौरा

139
AD POST

बीजेएनएन ब्यूरों ,जमशेदपुर,19 मार्च
सपा नेताओं ने पश्चिमी सिंहभूम के नोआमुंडी, जगन्नाथपुर, चाईबासा, राजनगर, पोटका केहाता आदि इलाकों का दौरा किया| इस दौरान समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुएपश्चिमी सिंहभूम से प्रत्याशी उतारने के मुद्दे पर विमर्श किया गया| बैठक में ज्यादातर कार्यकर्ताओंका मानना था कि पार्टी को प्रत्याशी उतारने से ज्यादा संगठन मज़बूत बनाने की ज़रुरत है और विधान सभा तक का समय दिया जाय| इस बीच पार्टी को पूरी मेहनत के साथ और ज़मीनीकार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा | बैठक में कोल्हान प्रभारी श्री कृष्णा पंचौली ने कहा कि झारखण्ड प्रभारी काशीनाथ जी को पूरी बातों से अवगत करा दिया जाएगा और अंतिम निर्णय प्रदेश और केंद्रीयनेता करेंगे| बैठक में मुख्य रूप से दीपक सुंडी, मेवालाल होनहागा, सोना राम कुम्हार, अजय गुप्ता,पोरेश समद, अमर सिंह समद, रोशन केरकट्टा, कन्हैया शर्मा, आदि उपस्थित थे| दौरे में श्री कृष्णापंचौली के साथ प्रदेश प्रवक्ता, डी जी राजा, जमशेपदर जिला अध्यक्ष श्री राकेश कुमार, जमशेदपुर जिला सचिव मक़सूद खान उपस्थित थे

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More