
बीजेएनएन ब्यूरों ,जमशेदपुर,19 मार्च
सपा नेताओं ने पश्चिमी सिंहभूम के नोआमुंडी, जगन्नाथपुर, चाईबासा, राजनगर, पोटका केहाता आदि इलाकों का दौरा किया| इस दौरान समाजवादी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करते हुएपश्चिमी सिंहभूम से प्रत्याशी उतारने के मुद्दे पर विमर्श किया गया| बैठक में ज्यादातर कार्यकर्ताओंका मानना था कि पार्टी को प्रत्याशी उतारने से ज्यादा संगठन मज़बूत बनाने की ज़रुरत है और विधान सभा तक का समय दिया जाय| इस बीच पार्टी को पूरी मेहनत के साथ और ज़मीनीकार्यकर्ताओं को जोड़ा जाएगा | बैठक में कोल्हान प्रभारी श्री कृष्णा पंचौली ने कहा कि झारखण्ड प्रभारी काशीनाथ जी को पूरी बातों से अवगत करा दिया जाएगा और अंतिम निर्णय प्रदेश और केंद्रीयनेता करेंगे| बैठक में मुख्य रूप से दीपक सुंडी, मेवालाल होनहागा, सोना राम कुम्हार, अजय गुप्ता,पोरेश समद, अमर सिंह समद, रोशन केरकट्टा, कन्हैया शर्मा, आदि उपस्थित थे| दौरे में श्री कृष्णापंचौली के साथ प्रदेश प्रवक्ता, डी जी राजा, जमशेपदर जिला अध्यक्ष श्री राकेश कुमार, जमशेदपुर जिला सचिव मक़सूद खान उपस्थित थे
Comments are closed.