की घोषणा की है उन ट्रेनों में राजेंद्र नगर दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन भी शामिल है। यह ट्रेन राजेंद्र नगर से 10 नवंबर से 30 नवंबर तक प्रतिदिन चलेगी जबकि दुर्ग से यह ट्रेन 12 नवंबर से 2 दिसंबर तक प्रतिदिन ट्रेन चलेगी। इसका परिचालन और ठहराव दुर्ग राजेंद्र नगर दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के अनुसार होगा। इस ट्रेन में शयनयान श्रेणी के 9 कोच, जनरल क्लास के 7,थ्री क्लास तीन कोच,ए सी वन कोच 1 और सेकंड ac एक कोच लगाए जाएंगे।