
जमशेदपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत चलने वाल ट्रेनो का देरी से चलना जारी हैं। 25 जूलाई को भी हावड़ा से खुलने वाली हावड़ा-बडबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस और हावड़ा-पूणे दुरंतो एक्सप्रेस देरी से हावड़ा से प्रस्थान करेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।


हावड़ा- बडबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या -12021 हावड़ा- बडबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस हावड़ा से सुबह 9.30 मिनट में प्रस्थान करेगी।जबकि इसका हावड़ा से प्रस्थान करने का समय सुबह 6.20मिनट हैं। इसके देरी होने का कारण लिंक रैक का देरी से पहुंचाना बताया जा रहा है।
South Eastern Railways: टाटा – जयनगर एक्सप्रेस को मिली मंजूरी, जानिए समय
हावड़ा- पुणे दूरंतो एक्सप्रेस
ट्रेन संख्या 12222 हावड़ा- पुणे दुरंतो एक्सप्रेस आज हावड़ा से दोपहर 12.15 मिनट में प्रस्थान करेगी। इसका हावड़ा से खुलने का समय सुबह 5.45 मिनट है।इसके भी देरी से आने का कारण लिंक रैक देरी से आना बताया गया है।
मुबई मेल दादर तक
आगामी 30 जूलाई को हावड़ा से प्रस्थान करने वाली ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-मुबई मेल का परिचालन दादर तक किया जाएगा। बताया जाता है कि दादर के आगे रेल लाइन में काम किया जाएगा। इस कारण इस ट्रेन का परिचालन दादर तक किया जाएगा।