SOUTH EASTERN RAILWAYS: आदित्यपुर- खड़गपुर रेलखंड में तीसरी लाइन का 121 KM तक का कार्य पूरा, रेल मंत्रालय ने दी जानकारी

जमशेदपुर.
दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर-आदित्यपुर रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन परियोजना का 121.5 किलो मीटर तक का कार्य पूरा हो गया है. इसकी जानकारी रेल मंत्रालय ने खुद सोशल साइट के माध्यम से दी है. हालांकि अभी करीब 10.5 किलोमीटर का काम बाकी है जिसे जल्द हो जाने की उम्मीद है
South Eastern Railways:टाटा से राउलकेला,बदामपहाड, गुआ और विलासपुर की लोकल ट्रेन रद्द
क्या लिखा सोशल साइट में

रेल मंत्रालय ने अपने सोशल साइट में लिखा है कि खड़गपुर-आदित्यपुर तीसरी लाइन परियोजना (132 किमी) में 121.5 किमी रेल लाइन पूर्ण हो चुका है. रेल मंत्रालय ने आगे लिखा है कि इस रेल लाइन के पूरा होने पर कच्चे माल व तैयार उत्पादों का सुगम परिवहन होने से हावड़ा-मुंबई ट्रंक रूट पर स्थित स्टील एवं बिजली संयंत्रों को लाभ मिलेगा, साथ ही व्यस्त रेल खंड की परिचालन क्षमता बढ़ेगी.
South Eastern Railways:टाटा -पटना चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस,ऐ हो सकता है मार्ग
जी एम ने कहा था जल्द होगा परिचालन
बता दें कि बीते दिनों दक्षिण पूर्व रेलवे के जी एम ए के मिश्रा टाटा -आदित्यपुर के बीच बन रहे तीसरी रेल लाइन का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस दौरान टाटानगर स्टेशन पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए जीएम ने कहा था कि सालगाझरी वेस्ट लाइन काम प्रगति में है. हमारी कोशिश है कि सितंबर या अक्टूबर तक पूरा कर लें. उन्होंने उम्मीद जताया कि 15 अक्टूबर तक आदित्यपुर- टाटा -खड़गपुर का थर्ड लाइन का काम पूरा हो जाएगा. उन्होंने कहा कि टाटानगर का यार्ड रिमाॅडलिग का काम चल रहा है जिसे जनवरी तक पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने बताया कि इससे खड़गपुर से टाटानगर झारसुगड़ा का कार्य पूरा हो जाएगा.