South Eastern Railways:अगस्त में मिल सकती है टाटानगर को वंदेभारत एक्सप्रेस सहित दो नई ट्रेन , जानिए रूट
जमशेदपुर। टाटानगर के रेल यात्रियो को अगस्त में वंदेभारत एक्सप्रेस सहित दो नई ट्रेन की मिल सकती है। इनमें से एक टाटा-जयनगर एक्सप्रेस की विधिवत रेल मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है।दुसरी ट्रेन टाटा- वाराणसी या टाटा-पटना वंदेभारत एक्सप्रेस की मंजूरी मिल सकती है।वही वंदेभारत एक्सप्रेस का एक रैंक चक्रधरपुर पहुंच चुका है।हो सकता है। बजट सत्र के बाद वंदेभारत एक्सप्रेस के किस मार्ग मे पहले चलाया जाएगा उसकी भी मजूरी मिल जाएगी।
South Eastern Railways: टाटा – जयनगर एक्सप्रेस को मिली मंजूरी, जानिए समय
टाटा-जयनगर साप्ताहिक एक्सप्रेस को मिल चुकी है मंजूरी
टाटा- जयनगर एक्सप्रेस को रेल मंत्रालय ने हाल ही में मजूंरी दी हैं। यह ट्रेन सप्ताह में एक दिन यानि शुक्रवार को टाटानगर से और शनिवार को जयनगर से चलेगी।इस ट्रेन में जिस रैंक का उपयोग किया जाएगा।वह रैंक टाटा- गोड्डा साप्ताहिक एक्सप्रेस का है। फिलहाल इस रैक का उपयोग गुरूवार को टाटानगर- वाराणसी स्पेशल के रूप में किया जा रहा है।और इस माह के अंत तक चलाने की घोषणा रेल मंत्रालय कर चुका है। चुकि यह रैक गुरूवार को जाकर शुक्रवार की देर रात तक वापस आती है।इस कारण टाटा -जयनगर एक्सप्रेस जूलाई महिने में शुरू नही हो पाया।
टाटा- वाराणसी/टाटा -पटना वंदेभारत एक्सप्रेस
वही दुसरी ओर चक्रधरपुर रेल डिवीजन को वंदेभारत एक्सप्रेस का एक रैंक मिला हैं। इस रैक का इस्तेमाल टाटा- वाराणसी या टाटा – पटना एक्सप्रेस के बीच चलाया जा सकता है। सुत्रो की माने तो दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन काफी पहले से टाटा – वाराणसी वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेज चुका है।और दूसरी टाटा – पटना के बीच भी एक वंदेभारत एक्सप्रेस चलाने की मांग काफी दिनों से स्थानीय लोग कर रहे है। हो सकता है इसी रैक को सप्ताह में तीन दिन पटना और तीन दिन वाराणसी रेलवे चलाए। फिलहाल रेलवे ने इसको लेकर कोई विधिवत जानकारी नही दी है।
Comments are closed.