जमशेदपुर। झारखंड के टाटानगर से बिहार के लिए जयनगर के लिए नई ट्रेन की मंजूरी मिल गई है। इसकी जानकारी गोड्डा के सासंद निशिकांत दुबे ने अपने सोशल साइट Xमें दी हैं। उन्होंने इस ट्रेन का समय भी उन्होने दिया हैं।
SOUTH EASTERN RAILWEY:इन ट्रेनो में लगेगें अतिरिक्त कोच,देखे लिस्ट
ऐ होगा समय
सासंद निशिकांत दुबे के सोशल साइट्स पर दिए गए समय के अनुसार टाटानगर से यह ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को शाम 6 बजकर 50 मिनट पर खुलकर शनिवार सुबह जसीडीह/ बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन सुबह 3 बजे पहुंचेगी ,जयनगर यह ट्रेन दोपहर 11.25 ।वापसी में यह ट्रेन जयनगर से शनिवार को यह ट्रेन जयनगर से शाम 7.30 खुलकर रविवार सुबह 3 बजे जसीडीह तथा टाटा दोपहर 11.30 पहुँचेगी।
South Eastern Railways:रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस अब केसरिया रंग में,देखें VIDEO
इन स्टेशनों में होगा ठहराव
आने -जाने के क्रम में यह ट्रेन चांडिल- मुरी- बोकारो स्टील सिटी- धनबाद- मधुपूर-जसीडीह-क्यूल- बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सकरी के रास्ते आना – जाना करेगी।
South Eastern Railways:टाटा -पटना चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस,ऐ हो सकता है मार्ग
क्या लिखा ट्विटर में
उन्होंने अपने सोशल साइट पर लिखा है।मोदी गारंटी @narendramodi
टाटानगर से जयनगर/ दरभंगा के लिए मिली नई ट्रेन ।यह ट्रेन शुक्रवार को टाटा से शाम 6 बजकर 50 मिनट पर खुलकर शनिवार सुबह जसीडीह/ बैद्यनाथ धाम रेलवे स्टेशन सुबह 3 बजे पहुंचेगी ,जयनगर यह ट्रेन दोपहर 11.25 ।शनिवार को यह ट्रेन जयनगर से शाम 7.30 खुलकर रविवार सुबह 3 बजे जसीडीह तथा टाटा दोपहर 11.30 पहुँचेगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जी @AshwiniVaishnaw ने अभूतपूर्व तोहफ़ा दिया ।यही विकास है जो चलते रहेगा@EasternRailway
Comments are closed.