जमशेदपुर। झारखंड के टाटानगर से पुरूलिया-आसनसोल-टाटानगर-आसनसोल- जसीडीह- बाढ़- पटना होते हुए एक स्पेशल ट्रेन टाटा – आरा के बीच आज एक स्पेशल ट्रेन चलेगी। यह ट्रेन गाड़ी संख्या 03287 बनकर 31 जूलाई को दोपहर 12 बजे टाटानगर से प्रस्थान करेगी। इस दौरान इसका ठहराव टाटा – आरा के बीच ट्रेन संख्या 13287 दुर्ग- आरा दक्षिण बिहार एक्सप्रेस के जैसा होगा। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।
Comments are closed.