जमशेदपुर :दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत यात्री ट्रेनो परिचालन सुधरने का नाम नहीं ले रहा हैं। यात्री ट्रेनों को रोककर मालगाड़ी पास कराने को लेकर एक बार फिर से यात्रियों ने जोरदार हंगामा किया। हंगामा होने के बाद हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग को लोगों ने जाम कर दिया।यात्रियों ने चक्रधरपुर रेल मंडल के गोविंदपुर रेलवे हाल्ट पर झारग्राम- टाटा- पुरूलिया मेमू पैसेंजर ट्रेन को रोककर हंगामा शुरू कर दिया और रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि रोज उनकी ट्रेनों को रोक दिया जाता है और उनकी जगह मालगाड़ी को पास कराया जाता है. इससे रोजाना कमाने खाने वाले लोगों को काफी मुश्किलें होती हैं. रेल चक्का जाम कर देने के बाद आरपीएफ और जीआरपी की टीम पहुंची और यात्रियों को समझाया और स्थिति को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया,

https://x.com/BJNN02/status/1829400379257221208?t=6RdPeFCnAmwV16IKrVZ0fg&s=19
बता दें कि गौरतलब है कि झारग्राम- टाटा-पुरूलिया ट्रेन से रोजाना मजदूर के साथ साथ छात्र और छात्राए काम और पढ़ाई करने के लिए जमशेदपूर जाते हैं।हाल के दिनो मे उन्हे इस ट्रेन के देरी होने से काफी परेशानी हो रही है।