रेल खबर। दक्षिण पूर्व रेल डिवीजन के हाल के दिनो मे अपने डिवीजन के अंतर्गत चलने वाली यात्री ट्रेनों का परिचालन समय पर नहीं कर पा रहा है। पिछले एक माह से देखा जाए तो दक्षिण पूर्व रेलवे के खासकर मुबई मार्ग चलने वाली खासकर कर दूरंतो एक्सप्रेस जैसे ट्रेन को समय का पालन नही कर पा रही है। वही इसका खामियाजा देरी से चलने वाले ट्रेनो के रेल यात्रीयो को भुगतना पङता है। उन यात्रीयो को समय के साथ साथ आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पङता हैं।
इन्हें भी पढ़े:-South Eastern Railway:एक माह के अंदर टाटा – थावे/कटिहार और दक्षिण बिहार एक्सप्रेस का आदित्यपुर में ठहराव पर रेलवे ले निर्णय नहीं तो होगा अंदोलन
बुधवार को हुई कई ट्रेन रिशिडयूल
वही दक्षिण पूर्व रेलवे ने बुधवार (आज)हावङा से प्रस्थान करने वाली बङबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस,हावङा-काटांबाजी एक्सप्रेस और हावङा-मुबई दूरंतो एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनो को रिशिडयूल किया गया है।दक्षिण पूर्व रेलवे के द्वारा जारी अधिसुचना के अनुसार बुधवार को गाङी संख्या 12021 हावङा -बङबिल जनशताब्दी एक्सप्रेस सुबह 6.20 कई जगह सुबह 9 बजे हावङा से प्रस्थान करेगी। गाङी संख्या 12871 हावङा-काटाबांजी इस्पात एक्सप्रेस अपने नियत समय सुबह 6.35 के जगह हावङा से सुबह दस बजे प्रस्थान करेगी।गाङी संख्या 12262 हावङा-मुबई दूरंतो एक्सप्रेस हावङा-मुबई से अपने नियत समय सुबह 5.45की जगह शाम के पांच बजे प्रस्थान करेगी। गाङी संख्या 12703 हावङा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस अपने नियत समय सुबह 8.35 की जगह सुबह 10.35 की जगह प्रस्थान करेगी।गाङी संख्या 12857 हावङा-दीधा Tamrallpta एक्सप्रेस हावङा से सुबह 6.50 की जगह 9.30 में प्रस्थान करेगी।
लिंक ट्रेन देरी होना बताया वजह
वही इन ट्रेनों के देरी खुलने की वजह रेलवे लिंक ट्रेनों की तेरी से आने की कारण बता रहा है। रेलवे के अनुसार लिंक ट्रेन देरी से आने के कारण इन ट्रेनों को देरी से खोला जा रहा है।
Comments are closed.