
रेल खबर। दक्षिण पूर्व रेल डिवीजन के हाल के दिनो मे अपने डिवीजन के अंतर्गत चलने वाली यात्री ट्रेनों का परिचालन समय पर नहीं कर पा रहा है। पिछले एक माह से देखा जाए तो दक्षिण पूर्व रेलवे के खासकर मुबई मार्ग चलने वाली खासकर कर दूरंतो एक्सप्रेस जैसे ट्रेन को समय का पालन नही कर पा रही है। वही इसका खामियाजा देरी से चलने वाले ट्रेनो के रेल यात्रीयो को भुगतना पङता है। उन यात्रीयो को समय के साथ साथ आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पङता हैं।

Comments are closed.