रांची। रांची-से मधुपुर भाया हजारीबाग टाउन-न्यू गिरिडीह होकर चलने वाली ट्रेन संख्या 18617/18618 रांची – मधुपुर-रांची एक्सप्रेस का परिचालन अब आसनसोल तक होगा । इसके साथ इस ट्रेन का नबंर के साथ समय का भी परिवर्तन कर दिया जाएगा। इस ट्रेन का आसनसोल तक विस्तार के लिए रेलवे ने मजूंरी दे दी है।हालाकि इस ट्रेन का ठहराव कब से आसनसोल से होगा ।इसकी विधिवत घोषणा नही की गई है।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:टाटा – आरा अब बक्सर तक ,जानिए नया समय-सारिणी
यह होगा समय
रांची -मधुपुर एक्सप्रेस अब आसनसोल- हटिया एक्सप्रेस बनकर चलेगी । आसनसोल से ट्रेन संख्या 13512 आसनसोल-हटिया सुबह 4.10 में प्रस्थान करेगी। उसके बाद यह ट्रेन सुबह 5.33 से मधुपुर पहुंच 5.34 प्रस्थान कर जाएगी।रांची से 1.40 से 1.45 प्रस्थान कर हटिया स्टेशन दो बजे तक पहुंचेगी। हटिया से दिन के तीन बजे प्रस्थान कर रांची 3.10 पहुंच कर 3.15 पहुंचेगी । और रात को 11.40 में आसनसोल पहुंचेगी।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:टाटा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस अब डेली , जानिए कब से मिलेगी यह सेवा
इन स्टेशन में होगा ठहराव
हटिया – आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस का मधुपुर और रांची के बीच पूर्व की तरह है। लेकिन आसनसोल- मधुपुर के बीच चित्तरंजन और जामताड़ा मे नया ठहराव होगा। बता दे यह गाडी पहले रांची – न्यू गिरिडीह तक बीच चला करती थी। लेकिन यात्रियो के डिमांड पर इसका विस्तार मधुपुर तक किया गया । और इस ट्रेन का मधुपुर से सुबह रांची से चलाने की मांग की जा रही थी।
Comments are closed.