रेल खबर.
छठ पर्व में यात्रियों की हो रही भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल ने टाटा से छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन टाटा छपरा के बीच दो फेरे लगाएगी. इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 08181 टाटा छपरा एक्सप्रेस 15 नवंबर और 22 नवंबर को टाटा से दिन के 1:20 पर प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 3:00 बजे छपरा पहुंचेगी. इस प्रकार गाड़ी संख्या 08182 छपरा टाटा एक्सप्रेस 16 नंबर और 23 नवंबर को छपरा से सुबह 6:00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात के 8.45 मिनट पर टाटा पहुंचेगी. टाटा-छपरा-टाटा एक्सप्रेस का आने जाने के क्रम में कांड्रा, चांडिल, पुरुलिया अनारा, जय चंडी पहाड़, बर्नपुर, आसनसोल, जामताड़ा मधुपुर जेसीडीह,झाझा,क्यूल, बरौनी,शाहपुर पटौरी ,हाजीपुर में ठहराव होगा. इस ट्रेन मे 22 कोच होंगे.
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:मैं गीतांजलि एक्सप्रेस हूं, आज मैं 46 वर्ष की हो गई, क्या आप मुझे बधाई और शुभकामनाएं नहीं देंगे
रांची – जयनगर – रांची दिवाली/छठ पूजा स्पेशल
वही रांची -लहरियासराय-रांची के बाद रांची से भी एक स्पेशल ट्रेन चलेगी. गाड़ी संख्या 08105 रांची – जयनगर स्पेशल दिनांक 11.11.2023 और 18.11.2023 को 23.55 बजे रांची से रवाना होगी और अगले दिन 15.30 बजे जयनगर पहुंचेगी. वापसी दिशा में 08106 जयनगर-रांची स्पेशल दिनांक 12.11.2023 और 19.11.2023 को 17.00 बजे जयनगर से रवाना होगी और अगले दिन 09.00 बजे रांची पहुंचेगी.
आने जाने के क्रम में यहस्पेशल ट्रेन मुरी, झालिदा, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, किऊल, बरौनी, समस्तीपुर, दरभंगा और मधुबनी में रुकेगी.
Comments are closed.