South Eastern Railway:टाटानगर से होकर छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश और राजस्थान जाने वाली ट्रेनें हुई रद्द, देखे लिस्ट

2,840

रेल,खबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल के अंतर्गत अनूपपुर रेलवे स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी एवं विद्युतीकृत कार्य के लिए नॉन इंटर लोकिंग का कार्य का कार्य किया जाएगा । यह कार्य दिनांक 10 से 16 जनवरी,2024 तक किया जाएगा । इस कारण इस मार्ग पर चलने वाली तीस ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है। और की ट्रेनो के मार्ग बदल दिए गए है। इसका असर झारखंड होकर छत्तीसगढ, मध्यप्रदेश और राजस्थान आने जाने वाली ट्रेनो मे भी पड़ेगा। इसको लेकर रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:टाटा -अमृतसर जालियांवालाबाग एक्सप्रेस का मार्ग बदला , 8 और 10 जनवरी को इस मार्ग से जाएगी अमृतसर

इन ट्रेनों को किया गया रद्द 

1 दिनांक 13 जनवरी, 2 उदयपुर से चलने वाली 20971उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

2.दिनांक 14 जनवरी, 2024 को शालीमार से चलने वाली 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

3.दिनांक 10 जनवरी, 2024 को सांतरागाछी से चलने वाली 20828 सांतरागाछी-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

4.दिनांक 11 जनवरी, 2024 को जबलपुर से चलने वाली 20827 जबलपुर – सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

5.दिनांक 13 जनवरी, 2024 को शालीमार से चलने वाली 22830 शालीमार-भुज एक्सप्रेस रद्द रहेगी

6.दिनांक 16 जनवरी, 2024 को भुज से चलने वाली 22829 भुज- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

 

7.दिनांक 10 जनवरी, 2024 को रानी कमलापति से चलने वाली 22170 रानी कमलापति-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

8.दिनांक 11 जनवरी, 2024 को शालीमार से चलने वाली 22169 शालीमार-रानी कमलापतिएक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

इसे भी पढ़े:-South Eastern Railway:टाटा-थावे एक्सप्रेस बदले मार्ग से जाएगी ,जानिए कारण

परिवर्तित मार्ग चलने वाली ट्रेन

01.दिनांक 09 से 15 जनवरी, 2024 तक गोंदिया से चलने वाली 15232 गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग कटनी –जबलपुर –नैनपुर बालघाट होकर चलेगी ।

02.दिनांक 08 से 14 जनवरी, 2024 तक बरौनी से चलने वाली 15231 बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बालघाट- नैनपुर- जबलपुर- कटनी होकर चलेगी ।

इसे भी पढ़े –South Eastern Railway:अभी नही होगा टाटा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस फेरो में वृद्धि ,रेलवे ने दी जानकारी

दुर्ग एवं हटिया के मध्य द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन के परिचालन में विस्तार

वही दुसरी ओर रेल यात्रियो की सुविधाओ को ध्यान में रखते हुये रेल प्रशासन के द्वारा दुर्ग -हटिया-दुर्ग के मध्य चल रही है । यह गाड़ी 08185 / 08186 हटिया-दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल की सुविधा 29 दिसम्बर, 2023 तक चल रही है।

08185 हटिया-दुर्ग द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 02 जनवरी से 28 मार्च, 2024 तक विस्तार किया गया है । इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी08186 दुर्ग-हटिया द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन का परिचालन 03 जनवरी से 29 मार्च, 2024 तक विस्तार किया गया है ।

*चक्रधरपुर एवं बिसरा रेलवे स्टेशनो के बीच प्रति बुधवार एवं झारसुगुड़ा–राऊरकेला के बीच प्रति शनिवार को 05 घंटे का मेगा ब्लॉक कारण टाटानगर-इतवारी-टाटानगर का परिचालन प्रभावित*

चक्रधरपुर एवं बिसरा रेलवे स्टेशनो के बीच प्रति बुधवार तथा झारसुगुड़ा व राऊरकेला के बीच प्रति शनिवार को 05 घंटे का मेगा ब्लॉक लेकर कार्य किया जाएगा ।

01.दिनांक 06, 13 एवं 20 जनवरी, 2024 को 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस एवं दिनांक 08, 15 एवं 22 जनवरी, 2024 को 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More