रेल खबर।

हावड़ा से टाटा होकर पुणे जाने वाली गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा -पुणे दुरंतो एक्सप्रेस गुरुवार को हावड़ा से देरी से प्रस्थान करेगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। जानकारी अनुसार लिंक ट्रेन देरी से आने के कारण यह ट्रेन हावड़ा से दोपहर 1.45 मिनट में प्रस्थान करेगी। जबकि इसका हावड़ा से प्रस्थान करने का समय सुबह 5.45 मिनट हैं।वही इसको लेकर रेलवे ने इस ट्रेन मे यात्रा करने वाले यात्रियों को जानकारी दे दी है।
इसे भी पढ़ें :-Vande Bharat Express :25 अप्रैल को बिहार-झारखंड नहीं बल्कि इस राज्य को मिलेगी अगली वंदे भारत एक्सप्रेस, जाने रूट
टाटा- इतवारी एक्सप्रेस भी देरी से खुलेगी
गुरुवार को टाटा से इतवारी को जाने वाली गाड़ी संख्या 18109 टाटा -इतवारी एक्सप्रेस आज देरी से प्रस्थान करेगी। रेलवे से मिली जानकारी अनुसार लिंक रैक की देरी से आने के कारण गाड़ी संख्या 18109 टाटा -इतवारी एक्सप्रेस दिन के 12 बजे प्रस्थान करेगी।जबकि टाटा से इसका प्रस्थान का समय सुबह 9.10 मिनट है।
संतरागाछी – जबलपुर एक्सप्रेस का मार्ग बदला
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे डिवीजन में एक मालगाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के कारण 19 अप्रैल को संतरागाछी से जबलपुर के लिए खुली गाड़ी संख्या 20828 संतरागाछी- जबलपुर एक्सप्रेस का मार्ग बदल दिया गया हैं। यह गाड़ी बिलासपुर – दुर्ग- गोंदिया- कछपुरा होते हुए जबलपुर जाएगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है।