South Eastern Railway:रविवार को टाटा – आरा आसनसोल तक

12,800

रेल खबर। पटना- जेसीडीह-आसनसोल रेल खंड में रविवार (11 फरवरी) को यात्रा करने वाले रेल यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। क्योकि आसनसोल रेल डिवीजन में होने वाले विकासात्मक कार्य को देखते हुए इस मार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनो को रद्द कर दिया गया है। जबकि कुछ यात्री ट्रेनो के मार्ग बदल दिया गया है। इसको लेकर पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:टाटा -आरा सहित इन ट्रेनो मे लगा अतिरिक्त कोच,देखे लिस्ट

इन स्टेशनो के बीच होगा काम

अधिसुचना के मुताबिक आसनसोल मंडल के मदनकाटा और जोड़ामो के बीच ब्रिज सं. 603 (किमी. 280/05- 15, अप एमएल और किमी. 280/06-16, डाउन एमएल पर) और लाहाबन और सिमुलतला के बीच ब्रिज सं. 676 (किमी. 340/17-21, अप एमएल और किमी. 340/18-22, डाउन एमएल पर) की री-गर्डरिंग कार्य किया जाएगा। इस कारण दिनांक 11 फरवरी (रविवार) को 13 घंटे 10 मिनट पावर और ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा। यह ब्लॉक सुबह 06.10 बजे से रात 19.20 बजे तक होगा।

इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:मौर्य एक्सप्रेस का विस्तार अब संबलपुर तक

रद्द होने वाली ट्रेन

03678 बैद्यनाथधाम-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल, 03572 मोकामा-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल,
02024 पटना-हावड़ा स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 03770 झाझा-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल,
03676 झाझा-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल, 13030 मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस, 03538जसीडीह-अंडाल पैसेंजर स्पेशल, 03574 किऊल-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल, 03682जसीडीह-आसनसोल पैसेंजर स्पेशल, 03582 बांका-जसीडीह डीईएमयू पैसेंजर स्पेशल,03581 जसीडीह-बांका डीईएमयू पैसेंजर स्पेशल, 03681आसनसोल-जसीडीह पैसेंजर
स्पेशल, 03539 अंडाल-जसीडीह पैसेंजर स्पेशल, 03769जसीडीह-झाझा पैसेंजर स्पेशल,03573 जसीडीह-किऊल पैसेंजर स्पेशल, 03675 आसनसोल-झाझा पैसेंजर स्पेशल,
22197 कोलकाता – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी प्रथम स्वतंत्रता संग्राम एक्सप्रेस, 03233 देवघर-झाझा पैसेंजर स्पेशल, 02023 हावड़ा-पटना जं. स्पेशल सुपरफास्ट एक्सप्रेस, 03571
जसीडीह-मोकामा पैसेंजर स्पेशल (यात्रा शुरू दिनांक 10.02.2024), 13029 हावड़ा-मोकामा एक्सप्रेस (यात्रा शुरू दिनांक 10.02.2024)।

इसे भी पढ़े :-Indian Railways IRCTC:दक्षिण बिहार एक्सप्रेस अब आरा से,रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

संक्षिप्तयात्रा समाप्त/संक्षिप्त यात्रा शुरू

(1) 18183 टाटानगर आरा एक्सप्रेस आसनसोल पर संक्षिप्तयात्रा समाप्त करेगी और आसनसोल से ही यही गाडी 18184 आरा-टाटानगर-एक्सप्रेस बन कर वापस आ जाएगी।यह ट्रेन आसनसोल और आरा के बीच रद्द रहेगी।
(2) 03274पटना-देवघर पैसेंजर स्पेशल झाझा पर संक्षिप्त यात्रा समाप्त करेगी। (3) 13208/13207

पटना-जसीडीह-पटना एमईएमयू एक्सप्रेस झाझा पर/ से संक्षिप्त यात्रा समाप्त और संक्षिप्त यात्रा शुरू करेगी।

इसे भी पढ़े :-Indain Railwey Irctc : टाटा –कटिहार एक्सप्रेस ट्रेन को 13 किलोमीटर चलने में लगता है 55 मिनट समय

मार्ग परिवर्तन होकर चलने वाली ट्रेन

(1) 13044 रक्सौल-हावड़ा एक्सप्रेसकिऊल-जमालपुर-साहिबगंज-रामपुरहाट-खाना होकर मार्ग परिवर्तित करेगी।

(2) 17006 रक्सौल-हैदराबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस किऊल-भागलपुर-गुमानी-रामपुरहाट-सांइथिया-अंडाल-आसनसोल-धनबाद होकर मार्ग परिवर्तित करेगी।

(3) 13332 पटना-धनबाद एक्सप्रेस पटना-गया-धनबाद होकर मार्ग परिवर्तित करेगी।

(4) 13331 धनबाद-पटना एक्सप्रेस धनबाद-गया-पटना होकर मार्ग परिवर्तित करेगी।

(5) 08440 पटना-पुरी स्पेशल पटना-गया-धनबाद-आसनसोल होकर मार्ग परिवर्तित करेगी।

(6) 12317 कोलकाता-अमृतसर अकाल तख्त एक्सप्रेस धनबाद-गया-पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं. होकर मार्ग परिवर्तित करेगी।

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More