जमशेदपुर। टाटानगर से दक्षिण की ओर आने जाने वाली ट्रेनो मे हो रही भीड़ हो रही है। इस भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल डिवीजन ने टाटा एर्नाकुलम के बीच स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है रेलवे के अधिसूचना अनुसार फिलहाल यह ट्रेन दो फिर लगाएगी।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway :जल्द ही बादामपहाड के लिए चलेगी टाटा से एक और ट्रेन, ये होगा समय
यह होगा समय
ट्रेन संख्या 08189 टाटानगर एर्नाकुलम एक्सप्रेस 5 फरवरी और 12 फरवरी को टाटानगर से प्रस्थान करेगी टाटानगर स्टेशन से 5:15 में प्रस्थान कर तीसरे दिन 1.55 मिनट पर एर्णाकुलम पहुंचेगी। गाड़ी संख्या 0 8190 एर्नाकुलम टाटानगर एक्सप्रेस 8 फरवरी और 15 फरवरी को एर्नाकुलम से टाटानगर के लिए रवाना होगी। एर्नाकुलम से यह ट्रेन सुबह 7:15 में रवाना होकर तीसरे दिन सुबह के 4:35 में टाटानगर पहुंचेगी।
इसे भी पढ़े :-South Eastern Railway:मौर्य एक्सप्रेस का विस्तार अब संबलपुर तक
इन स्टेशनो मे होगा ठहराव
इस ट्रेन का चक्रधरपुर रेल डिवीजन कई स्टेशनों पर भी ठहराव दिया गया है, जिनमे सीनी, राजखरसावा, चक्रधरपुर, गोईलकेरा, जराईकेला, राउरकेला, राजगांगपुर व झारसुगुड़ा रेल स्टेशनों में ठहराव होगा।
इसे भी पढ़े :South Eastern Railway:अभी नही होगा टाटा-एर्णाकुलम एक्सप्रेस फेरो में वृद्धि ,रेलवे ने दी जानकारी
सप्ताह मे दो दिन चलती टाटा से एर्नाकुलम के लिए ट्रेन
कोरोना के पहले टाटा से दक्षिण के टाटा -एलेप्पी एक्सप्रेस प्रतिदिन चला करती थी । इस ट्रेन को कोरोना मे बंद कर दिया गया। कोरोना के बाद हालात समान्य होने पर टाटा और इसके आसपास के यात्रियो के मांग पर टाटा – एलेप्पी के नबंर पर के साथ नए समय पर टाटा -एर्णाकुलम के लिए सप्ताह मे दो दिन इस ट्रेन को चलाया गया।लेकिन यात्रियों के अनुरूप यह ट्रेन नहीं हो पाया ।सप्ताह मे दो दिन चलने के कारण इस ट्रेन मे काफी भीड़ होती है।
Comments are closed.