रेल खबर। दक्षिण पूर्व रेलवे ट्रेनो में यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को देखते टाटा से वाराणसी के बीच एक साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया हैं। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं। टाटानगर से वाया गया होते हुए वाराणसी तक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।इस ट्रेन में सामान्य श्रेणी (जनरल), स्लीपर , थर्ड एसी और सेकंड एसी कोच होगा।
South Eastern Railways:टाटा-पटना चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, मात्र 8.30 घंटा में होगा सफर पूरा , जानिए किन स्टेशनों पर होगा ठहराव
टाटा -वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस
टाटा से वाराणसी के बीच यह 25 अप्रैल से 27 जून तक प्रत्येक गुरुवार को ट्रेन नम्बर 08103 टाटानगर-वाराणसी स्पेशल रात्री 09:05 बजे टाटानगर जंक्शन से प्रस्थान करेगी ,जो अगले दिन सुबह 08:00 बजे वाराणसी जंक्शन स्टेशन पहुंचेगी।
South Eastern Railways:आरपीएफ ने चलती ट्रेन से गिरा ट्राॅली बैग बरामद कर लौटाया ,यात्री ने कहा- धन्यवाद आरपीएफ
वाराणसी- टाटा एक्सप्रेस
वाराणसी से टाटा के लिए यह ट्रेन 26 अप्रैल से 28 जून तक प्रत्येक शुक्रवार को ट्रेन नम्बर 08104 वाराणसी-टाटानगर स्पेशल सुबह 9:30 बजे वाराणसी जंक्शन से प्रस्थान करेगी और उसी रात 10:30 बजे टाटानगर जंक्शन पहुंचेगी।
South Eastern Railways:झारखंड से बिहार और उत्तर प्रदेश आना जाना होगा आसान , चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानिए टाइम- टेबल
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
टाटा – वाराणसी – टाटा एक्सप्रेस आने जाने के क्रम में पुरूलिया जं, बोकारो स्टील सिटी, गोमोह जं, कोडरमा जं, गया जं, डेहरी ऑन सोन, सासाराम जं और पं दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में भी रूकेगी।
Comments are closed.