
जमशेदपुर।
टाटा की तीन महत्वपूर्ण लोकल ट्रेनों का परिचालन अब MEMU रैंक से होगा। इसके साथ ही इन ट्रेनों का नंबर भी बदल जाएगा। इसके लिए इन तीनो पैसेंजर ट्रेनो के समय मे आंशिक परिवर्तन किया गया है। यह परिवर्तन आगामी 9 मई से होगी। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं।


Indain Railways:जानें रेल पटरी के बारे में ; रोचक तथ्य
तीन ट्रेनों का बदला जाएगा MEMU रैक से
टाटा – बड़बिल-टाटा, टाटा –गुआ-टाटा, और टाटा –बरकाकाना-टाटा सावारी गाड़ी का परिचालन अब MEMU रैक से होगा। MEMU रैंक होने के कारण इस ट्रेन का नंबर भी बदल दिया गया है। इसके अलावे टाटा –खड़गपुर-टाटा दो लोकल ट्रेनों का नंबर बदल दिया गया है। इसको लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक
1) ट्रेन संख्या 58103/58104 टाटानगर-बड़बिल-टाटानगर पैसेंजर को 09.05.2025 से टाटानगर से 68125 और 10.05.2025 से बारबिल से 68126 के रूप में 68125/68126 टाटानगर-बड़बिल-टाटानगर मेमू पैसेंजर के रूप में पुनः क्रमांकित किया गया।
2) ट्रेन संख्या 58109/58110 टाटानगर-गुवा-टाटानगर पैसेंजर को 09.05.2025 से दोनों ओर से 68019/68020 टाटानगर-गुवा-टाटानगर मेमू पैसेंजर का नया नंबर होगा। इस ट्रेन के टाटा से प्रस्थान करने के समय मे कोई परिवर्तन नहीं किया है। हालाकि उसके बाद सभी स्टेशनों समय में एक से दो मिनट का परिवर्तन किया गया हैं। हालांकि गंतव्य अपने पुराने समय शाम के 6.50 मिनट में ही यह गुवा पहुंचेगी।
3) ट्रेन संख्या 58023/58024 टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर पैसेंजर को 9 मई से टाटानगर से ट्रेन संख्या 68085 और 10 मई से बरकाकाना से ट्रेन संख्या 68086 के टाटानगर-बरकाकाना-टाटानगर मेमू पैसेंजर का नंबर दिया गया।यह ट्रेन टाटानगर से पुराने समय शाम के तीन बजे ही खुलेगी। लेकिन उसके बाद चांडिल तक जितने भी स्टेशन है। उसके प्रस्थान और आगमन के समय में एक से दो मिनट का बदलाव किया गया हैं।
इन ट्रेनों का भी नंबर बदला
वही ट्रेन संख्या 58021/58022 खड़गपुर-टाटा पैसेंजर का नया नंबर 68123/68124 हो गया।यह ट्रेन भी MEMU रैंक से दोनों दिशाओं में 9 मई से नए नंबर से चला करेगी
ट्रेन संख्या 68005/68006 खड़गपुर-टाटा पैसेंजर का नया नंबर 58027/58028 हो गया।यह ट्रेन भी MEMU रैंक से दोनों दिशाओं में 9 मई से चला करेगी
SOUTH EASTERN RAILWAY :टाटानगर से जल्द दो नई लोकल ट्रेन, जानिए रूट और टाइमिंग
टाटा- चक्रधरपुर का भी बदला समय
वही ट्रेन संख्या 68009 टाटा –चक्रधरपुर का टाटा से प्रस्थान का समय नहीं बदला है। बल्कि उसके बाद सभी स्टेशनों मे आगमन और प्रस्थान के समय में आंशिक परिवर्तन किया गया हैं।
वह दस अप्रैल से कई पैसेंजर ट्रेनो के समय मे आशिक रूप से बदल दिया गया है। इन ट्रेनों मे मुताबिक हटिया –झाड़सूगोड़ा MEMU, खड़गपुर –टाटा पैसेंजर, टाटा- गुआ , टाटा- खड़गपुर, खड़गपुर – टाटा, टाटा -–रकाकाना और टाटा – चक्रधरपुर के समय में बदलाव हुआ है।