SOUTH EASTERN RAILWAY : टाटा–हटिया मेमू पैसेंजर ADITYAPUR स्टेशन से पहली बार खुली

0 3,162
AD POST

जमशेदपुर।
आखिरकार रेलवे ने आदित्यपुर स्टेशन से ट्रेनों के परिचालन को शुरू कर दी है। हालांकि रेलवे ने  इस परिचालन को रेलवे ने अपनी तकनीकी कार्य बताया है।16 अप्रैल को आदित्यपुर के प्लेटफार्म  से टाटा –हटिया मेमू को रवाना किया गया ।\

SOUTH EASTERN RAILWAY : झारखंड मे हो रहा रेल पूल का मरम्मत, बिहार और बंगाल की ट्रेने होगी प्रभावित, देखें लिस्ट

एक महिना तक होगा आदित्यपुर से परिचालन

रेलवे के द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार तकनीकी कारणों से ट्रेन संख्या 68036/68035  हटिया –टाटा –हटिया MEMU  अपनी यात्रा आदित्यपुर में शुरु करेगी और वापसी में भी आदित्यपुर से ही समाप्त करेगी। अधिसूचना के तहत 16 अप्रैल से 15 मई  तक यह व्यवस्था लागू रहेगी।

AD POST

JAMSHEDPUR NEWS : स्टील एक्सप्रेस हुई 55 की , South Eastern Railway Fans Club  ने ट्रेन को सजाकर किया रवाना
 झारखंड चेतना मंच ने चालक और ट्रेन मैनेजर का किया स्वागत
वह ट्रेनों के परिचालन शुरु होने से स्थानीय लोगो में खुशी देखी जा रही है। वह  ट्रेन की शुरुआत होने पर सामाजिक सांस्कृतिक और साहित्यिक संस्था झारखंड चेतना मंच के सदस्यों ने ट्रेन के चालक, परिचालक और ट्रेन के मैनेजर को माला पहनाकर स्वागत करके बधाई दी। इस सबंध में झारखंड चेतना मंच के सदस्यों ने कहा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आज से आदित्यपुर स्टेशन से ट्रेन का परिचालन शुरु हो गया है। उम्मीद है कि आने वाले दिनों मे यहा पूर्व मे ठहराव होने वाले ट्रेनो का ठहराव प्रारंभ हो जाएगा। उन्होंने इसके लिए दक्षिण पूर्व रेलवे के जीएम ,  चक्रधरपुर के डीआरएम सहित तमाम पदाधिकारियों के साथ कर्मचारियों को बधाई और शुभकामना दी। उन्होंने कहा कि आदित्यपुर के लिए यह अब ऐतिहासिक दिन हो गया। जिस तरह  पहली बार ट्रेन भारत में पहली यात्री ट्रेन 16 अप्रैल, 1853 को मुंबई के बोरी बंदर से ठाणे के बीच चली थी  ठीक उसी तरह आज ही के दिन आदित्यपुर से टाटा – हटिया मेमू का परिचालन शुरू हुआ । उन्होंने कहा कि भले यह कुछ दिन के लिए हुआ है।लेकिन उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही यह ट्रेन सहित अन्य ट्रेनों का परिचालन भी   आदित्यपुर से शुरुआत हो जाएगा।

SOUTH EASTERN RAILWAY : अप्रैल और मई में TATA की कई महत्वपूर्ण ट्रेनें रहेगी रद्द,मुंबई मेल और मुंबई दुरंतो का बदला मार्ग, देखें लिस्ट

जल्द परिचालन हो सकता चार और ट्रेनें

वही आदित्यपुर स्टेशन से चार और ट्रेनों का परिचालन की शुरुआत हो सकती है। इन ट्रेनों मे टाटा –िशाखापत्तनम –टाटा एक्सप्रेस, टाटा-आसनसोल- टाटा एक्सप्रेस, टाटा- हटिया –टाटा एक्सप्रेस और टाटा –आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस शामिल है।

 

Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

15:31