* जमशेदपुर। टाटानगर से गोड्डा जाने वाली साप्ताहिक गाड़ी संख्या18185 टाटा-गोड्डा आज (24 जून) को बदले समय से प्रस्थान करेगी। इसको लेकर रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचित करने के अनुसार यह ट्रेन रात के 9.30 मिनट पर रवाना होगी। वैसे इस ट्रेन का टाटानगर से प्रस्थान का समय दिन में 2.15 मिनट पर है।


संतरागाछी-आनंद विहार एक्सप्रेस भी खुलेगा देर से*
वही संतरागाछी-आनन्द विहार जान वाली ट्रेन संख्या 22857 संतरागाछी- आनन्दविहार एक्सप्रेस दिन एक बजे संतरागाछी से गतंव के लिए प्रस्थान करेगी।