South Eastern Railway:बराभूम स्टेशन पर रुकेगी टाटा -आरा एक्सप्रेस और टाटा -कटिहार एक्सप्रेस,जानिए समय
रेल खबर।
यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर टाटा और आरा के मध्य चलने वाली गाङी संख्या 18183 व गाङी संख्या 18184 टाटा- आरा- टाटा एक्सप्रेस का आद्रा रेल मंडल के अंतर्गत चांडिल- पुरूलिया रेलखंड के बराभूम स्टेशन पर 5 अक्टूबर से प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है । गाङी संख्या 18183 टाटा -आरा एक्सप्रेस 5 अक्टूबर से 09.37 बजे बराभूम स्टेशन पहुंचेगी तथा 09.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में गाङी संख्या 18184 आरा- टाटा एक्सप्रेस 5 अक्टूबर से 15.39 बजे बराभूम स्टेशन पहुंचेगी तथा 15.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
इसे भी पढ़े :- South Eastern Railway:एक अक्टूबर से बदल रहा है टाटानगर के इन दस ट्रेनों का समय ,देखें लिस्ट
*टाटा -कटिहार-टाटा एक्सप्रेस*
टाटा और कटिहार के मध्य चलने वाली 28181 व 28183 टाटा-कटिहार-टाटा एक्सप्रेस का आद्रा रेल मंडल के अंतर्गत चांडिल- पुरूलिया रेलखंड के बराभूम स्टेशन पर प्रायोगिक तौर पर ठहराव प्रदान किया जा रहा है ।गाङी संख्या 28181 टाटा -कटिहार एक्सप्रेस 7 अक्टूबर से 09.37 बजे बराभूम स्टेशन पहुंचेगी तथा 09.38 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी में 28182 कटिहार-टाटा एक्सप्रेस 6 अक्टूबर से सुबह 4.45 बजे बराभूम स्टेशन पहुंचेगी तथा 4.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी।
Comments are closed.