
रेल खबर।
दक्षिण पूर्व रेलवे ने अपनी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस के परिचालन की तिथि घोषणा कर दी है। इसको लेकर वकायदा अधिसुचना जारी कर दी गई है।अधिसुचना के मुताबिक यह ट्रेन हावड़ा – पुरी के बीच चलेगी।गाड़ी संख्या 22895/22896 हावड़ा-पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन 18 मई को पुरी से किया जाएगा। वही इस ट्रेन का नियमित संचालन 20 मई से हावड़ा और पुरी दोनों से शुरू होगा। यह ट्रेन सप्ताह में गुरुवार को छोड़कर छह दिन चलेगी।
इसे भी पढ़ें:Vande Bharat Express Train : दक्षिण पूर्व रेलवे का पहला वंदे भारत का परिचालन 18 मई से
सप्ताह में 6 दिन चलेगी वंदे भारत एक्सप्रेस
हावड़ा- पुरी- हावड़ा वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन सप्ताह में गुरुवार को छोड़कर छह दिन चलेगी। गाड़ी संख्या 22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस हावड़ा से 06.10 बजे प्रस्थान कर उसी दिन 12.35 बजे पुरी पहुंचेगी. वापसी दिशा में गाड़ी संख्या 22896 पुरी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस पुरी से 13.50 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 20.30 बजे हावड़ा पहुंचेगी।
इसे भी पढ़ें:Vande Bharat Express Train : दक्षिण पूर्व रेलवे का पहला वंदे भारत का परिचालन 18 मई से
आने -जाने के क्रम सात स्टेशनों मे होगा ठहराव
हावड़ा- पुरी -हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस आने जाने के क्रम में हावड़ा – पुरी के बीच सात स्टेशनों में ठहराव होगा।16 (सोलह) कोच वाली ट्रेन हावड़ा और पुरी के बीच खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, जाजपुर केओन्झार रोड, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड स्टेशनों पर रुकेगी।
इसे भी पढ़ें:Jamshedpur ICSE 10th Result 2023: IAS बनकर देश की सेवा व नेशनल एजुकेशन पॉलिसी की खामियों में बदलाव करना चाहता है नेशनल टॉपर रुशील कुमार
17 मई से टिकट बुंंकिग शुरु
वही ट्रेन के परिचालन को देखते हुए इस ट्रेन की टिकट की बुंकिग बुधवार से शुरु कर दी जाएगी। गाड़ी संख्या 22895 हावड़ा-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस के लिए यात्रियों की बुकिंग पीआरएस और इंटरनेट के माध्यम से 17 मई से उपलब्ध होगी।