जमशेदपुर।
ओलचिकी हुल बाइसी संगठन के तीन सूत्री सूत्री मांगों के समर्थन में आज झारखंड बंद के आह्वान का व्यापक असर रेल मार्ग पर भी पड़ा है. दक्षिण-पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल डिवीजन और चक्रधरपुर रेल डिवीजन के अलग अलग स्थानों मे किए गए रेल चक्का जाम के कारण टाटा- खड़गपुर रेलमार्ग पर चलने वाली कई ट्रेनों पर पड़ा है। कई ट्रेनों के समय पर रैक नहीं पहुंचने के कारण शालीमार , हावड़ा से प्रस्थान करने वाली कई ट्रेनो को रिशिड्यूल किया गया है। इसको लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसूचना जारी कर दी हैं।
इसे भी पढ़ें : –Jharkhand Band :जनशताब्दी खड़गपुर से वापस , खड़गपुर लोकल रद्द , गोरखपुर -शालीमार का मार्ग बदला, जानें और इन ट्रेनों पर भी असर
ए रहेगा समय
अधिसूचना के मुताबिक गाड़ी संख्या 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सप्रेस शालीमार के रात के 8.20 मिनट के जगह 5 जुलाई की सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 22906 शालीमार -ओखा एक्सप्रेस शालीमार से रात 9.05 मिनट की जगह 5 जुलाई को सुबह 6 बजे शालीमार से प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12810 हावड़ा – मुंबई मेल हावड़ा से शाम के 7.50 मिनट की जगह 5 जुलाई को सुबह 5 बजे प्रस्थान करेगी। गाड़ी संख्या 12130 हावड़ा -पुणे आजाद हिंद एक्सप्रेस हावड़ा से रात के 10.10 की जगह 5 जुलाई की सुबह 6 बजे प्रस्थान करेगी।

