
छातापुर (सुपौल ) सोनू कुमार भगत । मधुबनी पंचायत निवासी सत्येंद्र यादव के घर रात्रि समय में घुसकर बेखोफ अपराधियो ने लूटपाट की घटना को मारपीट करते हुए अंजाम दिया । जिसके कारण पीड़ित परिवार सहित गांव में दहशत का माहौल व्याप्त है । घटना को लेकर पीड़ित परिवार ने ललितग्राम ओपी को लिखित सुचना देकर अपराधियो के खिलाप कार्रवाई करने की मांग की है । पीड़ित श्री यादव के लिखित आवेदन पर पुलिस ने थाना कांड संख्या 33 \16 दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया । दर्ज मामले में घटना को लेकर सुधीर मुखिया ,प्रताप मुखिया ,शम्भू मुखिया ,अरबिंद मुखिया सहित अन्य लोगो को नामित किया गया है । बताया गया है की उक्त लोगो ने रात्रि समय में हथियार के साथ जब वे लोग खाना खा रहे थे ,घुस कर श्री यादव के परिजनों के साथ मारपीट करते हुए लूटपाट की घटना को अंजाम दिया । जबकि महिलायो के जेवरातों की लूटपाट भी कर लिया । पीड़ित के परिजनों द्वारा शोर शराबा संख्या जुटे भीड़ बाबत अपराधी भाग निकले जिस कई अपनी बाईक घटना स्थल पर ही छोड़ दिया ।
Comments are closed.