जमशेदपुर के पुलिस लाइन में पदस्थापित जवान लुत्मुस इंदवार का अचानक तबीयत बिगड़ने से एमजीएम अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह से जवान बीमार था और ड्यूटी में नहीं जा रहा था। किसी से संपर्क में नहीं रहने के कारण जानकारी किसी जवान को नहीं थी। बुधवार अचानक तबीयत बिगड़ी और अस्पताल लाने के दौरान मौत हो गई। उधर जानकारी देते हुए जवान संदीप कुमार भगत ने बताया गुमला जिला का रहने वाले जवान लुत्मुस इंदवार एक सप्ताह से बीमार था। दूसरे जवानों से संपर्क में नहीं करने के कारण किसी को बीमारी की जानकारी नहीं मिली थी। उधर अचानक बुधवार देर शाम अचानक तबीयत बिगड़ने से एमजीएम अस्पताल लाने के दौरान उनकी मौत हो गई। गोलमुरी पुलिस लाइन में 5 साल से पदस्थापित थे। फिलहाल इसकी जानकारी परिवार वालों को दे दी गई और शव को एमजीएम अस्पताल में रखा गया
Comments are closed.