जमशेदपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए ब्लड बैंक परिसर में सामाजिक संस्था एक नई उड़ान के तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 68 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। सभी रक्त दाताओं के प्रति संस्था के सदस्यों ने अपना आभार व्यक्त किया। संस्था के अध्यक्ष सुमन पांडेय ने कहा कि रक्तदान महादान है, इसे जीवनदान के बराबर माना जाता है। रक्तदान न केवल अन्य व्यक्ति के जीवन को बचाता है, बल्कि यह रक्त देने वाले को स्वस्थ बनने में भी मदद करता है, इसलिए यह दोनों के लिए फायदेमंद है। इसलिए जब भी मौका मिले, सभी स्वस्थ पुरुषों और महिलाओं को रक्तदान करना चाहिए। मौके पर संस्था के सचिव प्रवीण कुमार, कोषाध्यक्ष सुमेध कुमार सिंह, मीडिया प्रभारी मनीष अग्रवाल तथा सरोज कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.