Singhbhum Chamber of Commerce & Industry का प्रतिनिधिमंडल मिला जियाडा के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम रंजन से
औघोगिक क्षेत्र की समस्याओं की निदान की मांग की
जमशेदपुर– सिंहभूम ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने आज अध्यक्ष विजय आनंद मुनका के नेतृत्व में जियाडा के क्षेत्रीय प्रबंधक प्रेम रंजन से मुलाक़ात की औऱ उधमियों को आ रही समस्याओं की ओर उनका ध्यान आकृष्ट किया। विजय मुनका नें कहा कि औद्योगिक क्षेत्र में बिजली,सड़क की व्यवस्था दुरुस्त हो ताकि औद्योगिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहे। 5 से से 10 हज़ार तक का जमीन आवंटन बिडिंग के आधार पर ना होकर लोटरी या किसी अन्य माध्यम से होनी चहिये ताकि छोटे उधमियों को इसका लाभ मिल सके।उन्होंने कहा कि ग्रीन सेस और इलेक्ट्रिसिटी दर को कम किये जाने की मांग प्रबंधक से की।उन्होंने मांग की की क्षेत्र में डी वी सी को बिजली वितरण का अधिकार मिलना चहिये ताकि उधमियों को सही दर पर निर्बाध बिजली मिल सके।इन्होंने मांग की की क्षेत्र में बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनियों को आमंत्रित करके उद्योग स्थापित करने हेतु प्रोत्साहित करना चहिये।ताकि यहां के लघु उद्योगों को बाजार मिल सके एवं रोजगार में वृद्धि हो सके।उन्होंने एक ज्ञापन के माध्यम से उधमियों के समक्ष आने वाली औऱ भी कई समस्याओं के निराकरण की मांग की।क्षेत्रीय प्रबंधक नें प्रतिनिधिमंडल की बातों को धैर्यपूर्वक सुना और सकारात्मक निदान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महासचिव,मानव केडिया,कोषाध्यक्ष किशोर गोलछा,सचिव (ट्रेड एंड कॉमर्स )अनिल मोदी,एवं विष्णु गोयल उपस्थित थे।
Comments are closed.