ब्रजेश भारती
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ।
नगर निकाय चुनाव के तहत 15 सदस्यशीय नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर में रविवार को मतदान शांतिपूरण माहौल में सम्पन्न हो गया।
निर्वाची पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह,डीएसपी अजय नारायण यादव,डीटीओ राजीव कुमार,बख्तियारपुर थानाध्यक्ष उमाशंकर कामत दलबल के साथ दिन भर सभी मतदान केन्दों का जायजा लेते रहें। दिनभर में चार लोगों को मतदान में बाधा उत्पन्न करने को आरोप में हिरासत में लिया,जिनमें एक प्रत्याशी,एक पोलिंग एजेंट शामिल है। पुरे क्षेत्र में जमकर मतदाताओं ने मतदान में भाग लिया। सुबह से ही विभिन्न मतदान केन्दों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतार देखी गई। मतदान के बाद सभी बुथों के ईबीएएम मशीन को मतगणना के लिये डीसी इंटर स्थित बज्र गृह में रखा गया। 23 मई यानि मंगलवार सुबह से मतों की गिनती कर परिणाम दी जाऐंगी।
सुबह से ही मतदान के प्रति लोगों में खासा उत्साह देखा गया तथा कई मतदान केन्द्रों में तो सुबह से ही मतदाता की लम्बी-लम्बी कतारें देखी गई। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ जोनल अधिकारी, पर्यवेक्षक एवं अन्य कर्मचारी तैनात थे। वे लगातार अपने क्षेत्रों में घूमकर शांतिपूर्ण, स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराते देखे गये।
सुबह सात बजे जैसे ही मतदान शुरू हुआ वार्ड नं एक प्राथमिक विधालय चकला टोला में ईबीएएम मशीन में खराबी आ गई। टेक्नीशियनों के आने के बाद ईबीएएम मशीन को ठीक की गई यहां करीब आधा घंटा मतदान में बाधा उत्पन्न हुई। वही सेक्टर मजिस्ट्रेट धमेन्द्र पंडित ने करीब आठ बजे वार्ड नं 13 के मतदान केन्द्र प्राथमिक विधालय भट्टा टोला में प्रत्याशी नरेश कुमार निराला के पोलिंग एजेंट को साथ में मोबाईल रख कर बात करने को आरोप में हिरासत में ले लिया। वही दिनभर अनुमंडल कार्यालय में बनाये गये कंन्ट्रोल रूम में विभिन्न बुथों से गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर वहां पदाधिकारी व पुलिस बल भेजा गया हलांकि अधिकतर शिकायत निराधार निकला। सुबह मतदान में काफी तेजी देखी गई महिलाओं व पुरूषों की लंबी-लंबी कतार बुथों पर वोट डालने के लिये लगी रही। हलांकि दिन चढ़ते व तेज धूप व गर्मी को देखते हुये मतदान केन्दों पर मतदाताओं की भीड़ कम होती रही। हलांकि दोपहर बाद जैसे ही गर्मी व धुप में कमी देखने को मिली फिर से बुथों पर मतदाताओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई जो अंतत: वोटिंग होने तक देखी गई।
Comments are closed.