महेंद्र प्रसाद, सहरसा
सिमरी बख्तियारपुर- बलवाहाट एनएच 107 पर भौरा पुल के निकट सशस्त्र अपराधियो ने हथियार के वल पर एक दूध व्यापारी से 25 हजार नगद, एक सैमसंग मोबाइल ,एक ग्लेमर मोटरसाइकिल लूट लिया एवं व्यवसायी को पीट पीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी ववसायी का अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में इलाज किया जा रहा है। घटना रात्रि के 8 बजे के आसपास का है। व्यपारी विपिन कुमार यादव बख्तियारपुर से अपने घर सोनपुरा गोरिया टोला जा रहा था। जेसे ही भौरा पुल के समीप पंहुचा की पूर्व से घात लगाये चार की संख्या में अपराधियो ने गाड़ी रोककर हुम्ला कर दिया। साथ में रखा 25 हज़ार रुपए एवं मोटरसाइकिल लूट लिया। वही हथियार की वाट से उसे बुरी तरह से जख्मी कर दिया।


क्या कहते है थानाध्यक्ष—-
प्रभारी थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया की अभियुक्त की पहचान की जा रही है। वही गिरपदारी क्व लिए छापामारी भी किया जा रहा है।