खबर। सावन के महिनों में बाबाधाम जाने वाले यात्रियो की भीड़ को देखते हुए रेलवे व्यापक इंतजाम कर रहा है। उसी क्रम में पटना से आसनसोल के लिए श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा।
South Eastern Railways:टाटा -पटना चलेगी वंदेभारत एक्सप्रेस,ऐ हो सकता है मार्ग
आसनसोल से यह होगा समय
23 जुलाई से 17 अगस्त 2024 तक प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को ट्रेन नम्बर 03549 आसनसोल-पटना श्रावणी मेला स्पेशल शाम 04:50 बजे आसनसोल जंक्शन से प्रस्थान कर रात्रि 11:55 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।
पटना से यह होगा समय
24 जुलाई से 18 अगस्त 2024 तक प्रत्येक बुधवार, शुक्रवार और रविवार को ट्रेन नम्बर 03550 पटना-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन रात्रि 01:15 बजे पटना जंक्शन से प्रस्थान कर सुबह 08:30 बजे आसनसोल जंक्शन पहुंचेगी।
South Eastern Railways:रांची-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस अब केसरिया रंग में,देखें VIDEO
इन स्टेशनों पर होगा ठहराव
राजेंद्रनगर टर्मिनल, पटना साहिब, फतुहा जं, खुशरूपुर, बख्तियारपुर जं, बाढ़, मोकामा, हाथीदह जं, बड़हिया, मनकठ्ठा, लक्खीसराय जं, किऊल जं, जमुई, झाझा, जसीडीह जं, मधुपुर जं और चित्तरंजन।
South Eastern Railways: टाटा – जयनगर एक्सप्रेस को मिली मंजूरी, जानिए समय
सात कोच होंगे
*इस ट्रेन में 7 सेकंड क्लास (जनरल), 9 स्लीपर और 2 दिव्यांग सह गार्ड कोच होगा।
Comments are closed.