

ललन कुमार
शेखपुरा।
जिले के सरकारी डाक्टर बुधवार को काला बिल्ला लगाकर काम किया। इसकी जानकारी देते हुए बिहार चिकित्सा सेवा संघ भासा के जिला सचिव डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रदेश मुख्यालय के निर्देश पर आयोजित किया गया। इसके तहत जिला के सभी डॉक्टर आज बुधवार को बांह पर काली पट्टी बांधकर अपनी ड्यूटी किया । जिला सचिव ने बताया कि यह आंदोलन बिहटा, जोकी हाट सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में डॉक्टरों पर हुए हमले के खिलाफ विरोध के रूप में कदम उठाया गया है। डॉक्टरों पर हो रहे हमले पर सरकार सजग नहीं हुई तो भासा हड़ताल का भी कदम उठा सकती है। सरकार डॉक्टर प्रोटेक्शन एक्ट लागू करे ।उन्होने कहा कि डॉक्टर 99 मरीज को ठीक करता है और एक मरीज की अन्य कारणों से मौत होती है तो उनके ऊपर हमले हो जाते हैं ।वहीँ भासा द्वारा डॉक्टरों के इस विरोध पर सीपीआई के जिला सचिव प्रभात कुमार पाण्डेय ने प्रतिक्रया व्यक्त करते हुए कहा कि डॉक्टर तो भगवान का रूप होते हैं ।बड़ी उम्मीद लेकर उनके पास मरीज आते हैं ।लेकिन कुछ डॉक्टर ने इस पेशा को कलंकित कर दिया है ।वे मरीजों के साथ गलत तरीके से पेश आते हैं ।गरीब मरीजों के पास इलाज का पैसा नहीं रहने पर उनको बिना इलाज के ही या तो रेफर कर देते हैं या मरीजों को मरने के लिए छोड़ दिया जाता है ।जिसके कारण डॉक्टरों पर कोई भी वारदात हो जाता है ।जो कि नहीं होना चाहिए ।
Comments are closed.