ललन कुमार
शेखपुरा ।


जिले के नगर परिसद के द्वारा शहर के विभिन्न भागों में बनाये गए छः प्याऊ में से समाहरणालय के पास बने प्याऊ अक्सर बन्द रहते हैं जिससे लोगों को इस प्याऊ से पीने का पानी नसीब नहीं हो रहा है ।स्थानीय लोगों ने कहा कि जब से इस प्याऊ का उद्घाटन हुआ है तब से अक्सर बन्द रहते हैं ।आप सोंच सकते हैं कि जहां से अक्सर ऊँचे अधिकारियों का आना जाना रहता है वहां का ही प्याऊ बन्द रहता है तो अन्य जगहों पर बने प्याऊ का क्या हाल होगा केवल प्याऊ के नाम पर नगर परिसद शेखपुरा द्वारा लाखों की सरकारी राशि का बंदरबांट कर लिया गया है ।इस उमस भरी गर्मी में भी प्याऊ एक दिन भी लोगों को पानी नहीं पिला सका है ।प्याऊ के बगल में स्थित एक महिला दूकान दार ने बताया कि प्याऊ के बने कई महीने गुजर गए लेकिन करीब सालभर में मुश्किल से एक- दो दिन ही यह प्याऊ पानी दे सका है। मुयाना के दौरान लोगों ने बताया कि जिस उद्देश्य से प्याऊ का निर्माण किया गया वह पूरा नही हो पा रहा है ।केवल सरकारी राशि की लूट है ।वहीँ इस मामले में नगर परिसद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि एक दो दिन पहले उनके सामने ही समाहरणालय के पास वाले प्याऊ को चालु कराया गया था। बन्द कैसे रह सकता है ।जाकर देखिये ।पत्रकार द्वारा स्थल पर प्याऊ का हाल जानने पर वह बन्द पाया गया ।उन्होंने कहा कि वहीँ एक गैर सरकारी व्यक्ति को प्याऊ को चालु रखने की जबाबदेहि दी गयी थी। लेकिन बन्द है तो चालु करायी जायेगी ।इस पुरे मामले पर गौर करें तो प्याऊ का लाभ लोगों को मिल रहा है या नहीं इससे नगर परिसद को कोई मतलब ही नहीं है ।लोंगो ने बताया की पानी की टंकी भी बहुत ही कम क्षमता वाला प्याऊ में लगाया गया है ।