
अजीत कुमार ,जामताङा,20 मार्च
झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन ने जामताड़ा से चुनावी आगाज कर दिया है. विकास
का उन्होंने चुनावी मुद्दा बनाया है. गुरुवार की देर रात जामताड़ा पहुंचे
और शुक्रवार से चुनावी अभियान प्रारंभ किया. कार्यकर्ताओं से बात की और
सहयोगी दलों के जिलास्तरीय पदाधिकारी से मुलाकात की और चुनावी रणनीति पर
चर्चा किया. शिबू सोरेन ने ३१ मार्च को दुमका संसदीए सीट से नामांकन करने
की घोषणा की. जामताड़ा में प्रेस वार्ता के दौरान सभी घटक दलो के
जिलाध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद थे. गुरूजी ने अपने जीत का दावा करते हुए
कहा की उनका किसी से कोई टक्कर नहीं है. और न ही किसी के आने-जाने से कोई
फर्क पड़ता है. वर्तमान सरकार के बारे में उन्होंने कहा की सरकार पर कोई
संकट नहीं है बेहतर काम कर रही है.
बाबूलाल मरांडी पर व्यंग करते हुए उन्होंने कहा की वे बड़े कद्दावर नेता
है, अच्छी बात है मैदान में उतरे है. नेता ही नेता से चुनाव लड़ता
है.चुनावी एजेंडा के बावत शिबू ने कहा की झारखण्ड में सब कुछ है कोई कमी
नहीं है, कमी है तो सिर्फ शिक्षा की. क्षेत्र एवं राज्य में शिक्षा को
बेहतर किया जायेगा. झारखण्ड में कितने सीटो पर जीत के बारे में पूछने पर
उन्होंने कहा की यह दावा करना किसी के लिए बेबकूफी है अभी लड़ाई है परिणाम
बताएगा किसे कितना सीट मिला. कुछ भी दावा करना जल्दबाजी होगी.
मोदी के सन्दर्भ में कहा की कही मोदी की हवा नहीं है लहर तो दूर की बात
है. दुमका में प्रस्तावित मोदी के रैली के सदर्भ में बताया की लोकतंत्र
में सभी को प्रचार करने का अधिकार है. बड़े नेता है, आये और हमारा क्षेत्र
देखे. झारखण्ड के अलावा अन्य राज्यों में भी संगठन मजबूत करने हेतु
उम्मीदवार दिए जाने की बात कही. नौके पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रभु
मंडल, इंटक अध्यक्ष हरी मोहन मिश्र, राजद जिलाध्यक्ष दिनेश यादव झामुमो
पार्टी प्रवक्ता विनोद पाण्डेय उपस्थित थे.
Comments are closed.