Sharda Sinha Death : बिहार कोकिला के नाम से मशहूर शारदा सिन्हा का निधन:छठ गीतों से पहचान मिली, पर्व के पहले दिन दिल्ली एम्स में ली अंतिम सांस
Sharda Sinha Death: पद्म पुरस्कार से सम्मानित बिहार की मशहूर गायिका शारदा सिन्हा अब इस दुनिया में नहीं रहीं. मंगलवार को दिल्ली एम्स में उन्होंने देर शाम को आखिरी सांस ली. सोमवार की शाम को ही शारदा सिन्हा की तबीयत अधिक बिगड़ गयी थी और उन्हें वेंटिलेटर पर शिफ्ट करना पड़ा था. मंगलवार को उन्होंने अपने प्राण त्याग दिए. इस खबर ने देशभर में उनके शुभचिंतकों को झकझोर कर रख दिया. शारदा सिन्हा के गाये छठ गीत अभी हर तरफ बज रहे हैं और इस महापर्व के बीच में उनके देहांत की खबर से प्रशंसकों में मायूसी छायी है.
लोकगायिका शारदा सिन्हा का निधन, शोक में डूबा देश
लोकगायिका शारदा सिन्हा के दुखद निधन की सूचना है. उनका एम्स में इलाज चल रहा था और सोमवार रात से वे वेंटीलेटर पर थी. उन्होंने मंगलवार रात 9 बजकर 20 मिनट पर अंतिम सांस ली. शारदा सिन्हा के फैंस शोक में डूब गए हैं.
Comments are closed.