ललन कुमार
सुचना पर सीओ ने किया औचक निरीक्षण,कार्यालय ड्यूटी से गायब थे सुरक्षा बल,कई कर्मियो को लगाई फटकार।
शेखपुरा ,। जिला मुख्यालय के सदर प्रखण्ड कार्यालय के पास स्थित आरटीपीएस कार्यालय के अंदर इन दिनों दलालों का जमावड़ा लगा रहता है ।सुचना पर शेखपुरा सीओ पंकज कुमार औचक निरीक्षण करने आरटीपीएस कार्यालय पहुंचे ।कार्यालय के अंदर मौजूद दलाल सीओ को आते देख वहां से फरार हो गए ।आरटीपीएस काउंटर के पास जैसे तैसे लोंगो द्वारा अपना आवेदन जमा करने को लेकर मची आपाधापी पर सीओ ने सुरक्षा बल को ढूंढा तो ड्यूटी से गायब मिले ।काफी खोज बीन करने के बाद एक सुरक्षा बल सीओ के सामने उपस्थित हुए तो सीओ ने उसे जमकर डांट पिलाई ।कर्मियों द्वारा दलालो के आवेदनों को पहले जमा करने और उसकी सेवा को तुरंत उपलब्ध कराने को लेकर सीओ ने कर्मियों को भी जमकर फटकार लगाई ।आरटीपीएस काउंटर पर कार्यरत लवली कुमारी को कार्यों में लापरवाही को लेकर सेवा विस्तार नही दिए जाने की भी चेतावनी दे डाली ।मौके पर सीओ ने कहा कि किसी भी हालत में आरटीपीएस काउंटर के अंदर कुव्यवस्था बर्दास्त नही की जायेगी ।इस बाबत सीओ पंकज कुमार ने कहा कि आरटीपीएस काउंटर के अंदर कुव्यवस्था रहने की सुचना के साथ साथ दलालों का जमघट रहने की सुचना मिल रही थी ।इसी को लेकर निरीक्षण किया गया ।कई कर्मियों को निरीक्षण के दौरान काउंटर के अंदर मौजूद कुव्यवस्था को लेकर चेतावनी दी गयी है ।कार्यों में सुधार लाने को कहा गया है ।
Comments are closed.