पटना।

बाढ़-बारिश से खासकर उत्तर बिहार त्राहिमाम कर रहा है। बारिश और बाढ़ का कहर देखते हुए सीतामढ़ी में डीएम रंजीत कुमार ने जिले में सभी सरकारी व गैरसरकारी स्कूलों को 20 जुलाई तक बंद करने का निर्देश दिया है। सीतामढ़ी के सुप्पी में परसा के पास तटबंध टूटने से लोगों में हाहाकार मच गया है। इसी तरह, सुपौल में कोसी के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हुई है। वहां का सुरक्षा तटबंध टूट गया है। कोसी के भी जल स्तर बढ़ा। उधर, शनिवार को बाढ़ में डूबने से 13 लोगों की मौत हो गई है। सीएम नीतीश कुमार के निर्देश पर प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। कई जिलों में सरकारी अधिकारियों की छुट्टी पर रोक लगा दी गई है।
शनिवार को किशनगंज में दो और अररिया-सहरसा-मधेपुरा में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हो गई। वहीं डूबने से बक्सर, सिवान व छपरा में पांच लोगों की मौत हो गई। भारी बारिश के दौरान अलग-अलग हादसों में बक्सर, सिवान व छपरा में डेढ़ साल की बच्ची समेत पांच लोगों की जान चली गई। बक्सर औद्योगिक थाना क्षेत्र के अहिरौली गांव में शनिवार की अल सुबह एक घर की दीवार गिर गई, जिससे दिनेश की गर्भवती पुत्री सविता (24) और उसकी डेढ़ साल की बच्ची दब गई, दोनों की मौत हो गई। वहीं सिवान जिले में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भटवलिया निवासी जहांगीर भगत (90) तथा एमएच नगर थाना क्षेत्र के डेरा के बंगरा निवासी रामदेव राम (70) की मौत मकान के मलबे में दबने से हो गई। छपरा शहर के दहियावां मोहल्ले के मुबारक लेन में घर ढहने से दबकर मोहम्मद इस्लाम की 75 वर्षीय पत्नी वसूला खातून की मौत हो गई। वहीं पूर्वी चंपारण समेत आसपास के जिलों में तीन लोगों की मौत शनिवार को हो गई।