जमशेदपुऱ।
डेढ़ साल से अधिक समय से बंद ट्रेनों को अब एक-एक कर चलाने की घोषणा हो रही है। उसी क्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे अब टाटा-कटिहार एक्सप्रेस को चलाने का निर्णय लिया हैं। हालाकि रोजाना चलने वाली टाटा-कटिहार एक्सप्रेस को अब हफ्ते में फिलहाल दो दिन चलाया जाएगा। रेलवे के इस फैसले से टाटानगर(झारखंड –बिहार) के रेल यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
नए नबंर से चलेगी ट्रेन 08141/08142 टाटानगर –कटिहार- टाटानगर स्पेशल (पुराना नबंर -28181/28182
टाटा –कटिहार एक्सप्रेस नए नबंर से चला करेगी। ट्रेन का नया नबंर टाटा से (08141) और कटिहार से (08142) होगा।जानकारी अनुसार ट्रेन संख्य़ा 08141 टाटा-कटिहार एक्सप्रेस टाटा से 17 नवंबर से रात को 9.25 में प्रस्थान करेगी । दुसरे दिन दोपहर 2.55 मिनट में कटिहार पहुंचेगी। वापसी में ट्रेन संख्य़ा 08142 कटिहार- टाटा एक्सप्रेस को कटिहार- से इस ट्रेन को 19 नवंबर से दोपहर 2 बजे प्रस्थान करेगी। दुसरे दिन सुबह 6.20 मिनट में टाटानगर पहुंचेगी। रेलवे से मिली जानकारी अनुसार सप्ताह में दो दिन चलने वाली यह ट्रेन टाटा से बुधवार व शनिवार को चलेगी। वापसी में कटिहार से शुक्रवार व सोमवार को चलेगी।
उत्तर बिहार के यात्रियों को होगा लाभ
टाटानगर (झारखंड) से उत्तर बिहार के कटिहार तक पहुंचने के लिए सीधी ट्रेन कोरोना काल से बंद थी। पहले जो ट्रेन था वह टाटा – छपरा एक्सप्रेस के साथ लिंक बनकर चला करती थी। अब ट्रेन अकेला चला करेगी। इस ट्रेन के चलने से झारखंड के साथ-साथ बंगाल में रह रहे उत्तर बिहार के लोगों को भी एक बार फिर कटिहार के लिए सीधी ट्रेन मिल जाएगी। जिससे यहां के यात्रियों को काफी लाभ मिलेगा।
कहां कहां होगा ठहराव
पुरुलिया, अनाड़ा, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जसीडीह, झाझा, झाझा, गिद्धौर, मननपुर,किउल, बड़हैया, हाथीदह अपर, बरौनी, बेगूसराय, लखमिनिया, साहिबपुर कमल, खगड़िया, मानसी, महेशखूंट, नारायणपुर, थाना बिहपुर, नौगछिया, कुरसेला, करहागोला रोड व सेमापुर
Comments are closed.