SOUTH EASTERN RAILWAY : दरभंगा , गोरखपुर, छपरा के लिए चलेगी होली स्पेशल,देखें टाईम टेबल

SER TO RUN HOLI SPECIAL TRAINS TOWARDS MALTIPATPUR, GORAKHPUR, DARBHANGA AND CHHAPRA

0 456
AD POST

रेल समाचार। टाटानगर से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे ने होली में यात्रियों को होने वाली भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे ने टाटा के यात्रियों के लिए  दरभंगा, गोरखपुर और छपरा के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है।यह शालीमार से गोरखपुर , शालीमार से दरभंगा और टाटा से छपरा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाया जाएगा।इसे लेकर दक्षिण पूर्व रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है।

02883/02884 शालीमार-गोरखपुर-शालीमार होली स्पेशल
02883 शालीमार-गोरखपुर स्पेशल 20.20 बजे शालीमार से रवाना होकर अगले दिन 17.20 बजे गोरखपुर पहुंचेगी। विपरीत दिशा में 02884 गोरखपुर-शालीमार स्पेशल 13.40 बजे गोरखपुर से निकलकर अगले दिन 09.30 बजे शालीमार आयेगी।
स्पेशल ट्रेनों में एसईआर क्षेत्राधिकार में संतरागाछी, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया और भोजुडीह स्टेशनों पर स्टॉपेज होंगे।
02827/02828 शालीमार-दरभंगा-शालीमार होली स्पेशल
02827 शालीमार-दरभंगा स्पेशल 15.40 बजे शालीमार से रवाना होकर अगले दिन 10.00 बजे दरभंगा पहुंचेगी। विपरीत दिशा में 02828 दरभंगा-शालीमार स्पेशल 21.05 बजे दरभंगा से निकलकर अगले दिन 15.15 बजे शालीमार पहुंचेगी।

स्पेशल ट्रेनों में एसईआर क्षेत्राधिकार में संतरागाची, खड़गपुर, टाटानगर, पुरुलिया और बोकारो स्टील सिटी स्टेशनों पर स्टॉपेज होंगे।

AD POST

 

 

08181/08182 Tatanagar-Chhapra-Tatanagar Holi Special
08181 टाटानगर-छपरा स्पेशल टाटानगर से 12.15 बजे रवाना होकर अगले दिन 02.05 बजे छपरा पहुंचेगी। विपरीत दिशा में 08182 छपरा-टाटानगर स्पेशल 00.50 बजे छपरा से निकलकर 16.00 बजे उसी दिन टाटानगर पहुंचेगी।
एसईआर क्षेत्राधिकार में पुरुलिया और जोयचंडी पहाड़ स्टेशनों पर स्पेशल ट्रेनों का स्टॉपेज होगा।

 

02837/02838 शालीमार-मालतीपतपुर-शालीमार होली स्पेशल
02837 शालीमार-मालतीपतपुर स्पेशल 18.30 बजे शालीमार से रवाना होकर अगले दिन 02.55 बजे मालतीपतपुर पहुंचेगी। विपरीत दिशा में 02838 मालतीपतपुर-शालीमार स्पेशल 14.55 बजे मालतीपतपुर से निकलकर 23.40 बजे शालीमार पहुंचेगी।
विशेष ट्रेनों में शालीमार और मालतीपतपुर के बीच संतरागाछी, खड़गपुर, बालासोर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर और खुर्दा रोड स्टेशनों पर स्टॉपेज होंगे।
Leave A Reply

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

18:01