जमशेदपुर।मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान के छठे स्थापना दिवस के अवसर पर बुधवार संध्या वरिष्ठ अभियानी श्रीमती उमा झा के निवास पर विचार गोष्ठी का आयोजन हुआ। सभी उपस्थित अभियानियों ने जुलाई में संपन्न सम्मान समारोह की सफलता के लिए प्रसन्नता व्यक्त की एवं एक दूसरे का आभार व्यक्त किया। श्री विक्रम आदित्य सिंह ने प्रस्तावना की शुरुआत की जिसे पंकज कुमार राय जी ने सम्पन्न किया। श्रीमती मधु झा ने अभियान सर्वेसर्वा पंडित श्री अजय नाथ झा शास्त्री द्वारा प्रेषित शुभकामना सन्देश पढ़कर सुनाया। गोष्ठी में तय हुआ कि आगामी 09 नवंबर से मिथिलाक्षर लिपि सीखने की कार्यशाला लगायी जाएगी। आगे इसे शहर के अन्य भागों में भी करने की योजना है जिससे नए सीखने वालों को कम से कम परेशानी हो। वरिष्ठ संरक्षिका श्रीमती रुनू मिश्रा बताया कि नए अभियानियों को जोड़ते रहने से ही अभियान अपने मूल उद्देश्य को प्राप्त करेगा। वरिष्ठ संरक्षिका श्रीमती उमा झा ने अभियानियों का मनोबल बढ़ाते हुए आगे बढ़ते रहने की अपील की। गोष्ठी में इसके अलावा श्री राघव मिश्रा, श्री प्रवीण झा, श्रीमती शीला झा, श्रीमती अरुणा झा ,श्रीमती बिभा राय ने भी उत्कृष्ट विचार रखे। तय किया गया कि सभी उपस्थित अभियानी पूर्ण रूप से मिथिलाक्षर साक्षरता अभियान के प्रति कृतसंकल्पित रहेंगे और निःशुल्क एवं निःस्वार्थ भाव से शिक्षण कार्य करेंगे।
Comments are closed.